क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Freedom251: मोहित गोयल ने बार बालाओं को नचाकर बेची थी लाखों की चाय

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मात्र 251 रुपये में घर-घर स्मार्टफोन Freedom251 पहुंचाने का वादा करने वाले रिंगिंग बेल्स कंपनी के एमडी मोहित गोयल सहित तीन लोगों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। इस बार इनकी गिरफ्तारी रेप के एक मामले को रफादफा करने की आड़ में जबरन वसूली करने के आरोप में हुई है। गौरतलब है कि मोहित इससे पहले ठगी के आरोप में तीन महीने जेल में रह चुके हैं, रिंगिंग बेल्स कंपनी के एमडी मोहित गोयल पर आरोप है कि उन्होंने दुनिया के सबसे सस्ते फोन की आड़ में लाखों लोगों से ठगी की है।

मोहित गोयल ने किया फर्जीवाड़ा!

मोहित गोयल ने किया फर्जीवाड़ा!

लेकिन आज से करीब दो साल पहले साल 2016 में मोहित गोयल कोई अपराधी नहीं बल्कि इंटरनेट सनसनी थे, आम से लेकर खास तक हर कोई बस ये जानना चाह रहा था कि मोहित गोयल है कौन क्योंकि इन्होंने दुनिया का सबसे सस्ता फोन बनाया था, जिसकी कीमत मात्र 251 रु थी। किसी के लिए वो हीरो थे तो किसी के लिए नायाब अजूबे लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि मोहित गोयल ने ये फर्जीवाड़ा पहली बार नहीं किया था, बल्कि इससे पहले भी कई बार मोहित ने लोगों को चूना लगाया है।

मोहित गोयल ने एक चाय की कंपनी खोली थी...

मोहित गोयल ने एक चाय की कंपनी खोली थी...

कुछ साल पहले मोहित गोयल ने एक चाय की कंपनी खोली थी और उसे पॉपुलर करने के लिए लखनऊ और शामली के व्यपारियों को आमंत्रित किया और एक लकी ड्रा रखा और बतौर पुरस्कार एक फोर व्हीलर गाड़ी, पांच 32 इंच एलसीडी और सिंलिग फैन, जूसर मिक्सर, वाटर फिल्टर, इन्सटैंट चूल्हे, हीटर देने की बात कही थी।

बार बालाओं का डांस कराकर बेची थी लाखों की चाय

बार बालाओं का डांस कराकर बेची थी लाखों की चाय

मोहित गोयल ने अपने इस कार्यक्रम में बार गर्ल्स का डांस भी कराया था जिसके जरिये मोहित गोयल ने एक दिन में लाखों की चाय बेच डाली थी लेकिन उनका यह सक्सेसफूल प्रोग्राम बलि इसलिए चढ़ गया क्योंकि कुछ व्यपारियों ने एतराज जताया कि लकी ड्रा में केवल चुनिंदा लोगों के ही नाम निकल रहे हैं, जिसके बाद मोहित ने चाय बेचनी बंद कर दी।

कौन हैं मोहित गोयल?

कौन हैं मोहित गोयल?

आपको बता दें कि मोहित गोयल यूपी के शामली के गढ़ीपुख्‍ता इलाके के रहने वाले हैं।मोहित के पिता राजेश गोयल एक किराना मालिक हैं और उनके स्टोर का नाम 'राम जी' है, मोहित ने नोएडा के एमआईटी यूनिवर्सिटी से पढा़ई की और उसके बाद पैसे उधार लेकर मोबाइल कंपनी खोली। पिछले साल जब उन्हें गाजियाबाद के इंदिरापुरम से गिरफ्तार किया था तो उन्होंने पूछताछ में बताया था कि उन्हें सस्ता फोन बनाने की प्रेरणा मेड से मिली जिसने कॉल करने के लिए उधार में फोन मांगा था। फिलहाल मोहित गोयल अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

यह भी पढ़ें: 'Super Mario' बन अपनी उपलब्धियां गिना रहे राजनाथ सिंह, देखें वायरल Videoयह भी पढ़ें: 'Super Mario' बन अपनी उपलब्धियां गिना रहे राजनाथ सिंह, देखें वायरल Video

Comments
English summary
Mohit Goel, Founder Of Ringing Bells And Others Arrested By Police In Delhi, he is tha name of Controversy. he was selling tea with the help of Bar Dancers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X