क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Flipkart Quiz शो आज से शुरू, 5 सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं लाखों, जानें कैसे खेलें ये गेम

Flipkart Quiz शो आज से शुरू, 5 सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं लाखों, जानें कैसे खेलें ये गेम

Google Oneindia News

Flipkart Daily Trivia Quiz:देश की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) अपनी ऐप पर Flipkart quiz शो का आयोजन कर रहा है। जहां से आप पांच सवालों का जवाब देकर लाखों और कई आकर्षक गिफ्ट जीत सकते हैं। फ्लिपकार्ट विनर्स का फैसला लकी ड्रॉ के आधार पर किया जाता है। फ्लिपकार्ट पर आयोजित Flipkart quiz contest को आज यानी 30 अक्टूबर से लाइव कर दिया गया है। इस क्विज में शुक्रवार (30 अक्टूबर) को खेल से जुड़े ( Sports Quiz) सवाल पूछ गए हैं। सवाल और उसके जवाब जानने के पहले आइए बताते हैं कि इस क्वीज में कैसे ले सकते हैं हिस्सा?

Flipkart Quiz

Flipkart क्विज 30 अक्टूबर रात को 12:00 AM से शुरू किया गया है, जिसे आप आज रात 11:59 PM बजे तक खेल सकते हैं। इस गेम को आप सिर्फ फ्लिपकार्ट के ऐप पर ही खेल सकते हैं। यानी आपको ये क्विज शो को खेलना है तो आपको इसका ऐप डाउनलोड करना होगा।

कैसे ले सकते हैं इस क्वीज में हिस्सा?

1. flipkart Trivia Quiz खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन या डिवाइस में फ्लिपकार्ट ऐप डाउनलोड करनी होगी।
2. ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप पर लॉगइन करना होगा।
3.लॉगइन करने के बाद आपको फ्लिपाकार्ट के More on flipkart के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद वहां आपको Game Zone सेक्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
4.Game Zone सेक्शन में जाने के बाद आपको Sports Quiz Time के ऑप्शन पर जाना होगा।
5. इसके बाद आपको सवाल दिखेंगे, जिसका जवाब आपको देना होगा।
6. फ्लिपकार्ट का डेली क्विज रात 12AM से 11.59PM तक लाइव रहता है। इसके बाद अगले दिन का अलग क्विज शुरू हो जाता है।

गेम खेलने के नियम और शर्तें
-क्विज में भाग लेने वालों की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
-यूजर्स के पास वैलिड Flipkart अकाउंट होना चाहिए।
- क्विज सिर्फ मोबाइल एप पर है, इस अन्य वेब वर्जन पर नहीं खेला जा सकता है।
-हर विजेता के नाम की घोषणा भाग लेने के 15 दिनों के अंदर की जाएगी।

30 अक्टूबर को Flipkart क्विज में पूछे गए पांच सवाल और जवाब

Q1. IPL 2019 के फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच कौन थे?
उत्तर: जसप्रित बुमराह

Q2: नॉन -इंडियन एक मात्र प्लेयर, जिन्होंने IPL Emerging Player Of The Year Award का खिताब अपने नाम किया है, वो किस देश के हैं?
उत्तर: बांग्लादेश

Q3: 2018 में, कौन से गेंदबाज ने एक आईपीएल मैच में 70 रन दिए, किसी भी गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा?
उत्तर: बेसिल थंपी

Q4: आईपीएल के किस साल में टीमों की संख्या सबसे अधिक थी?
उत्तर 4: 2011

Q5: इनमें से कौन सी कंपनी ने कभी आईपीएल सीजन का Title Sponsor नहीं बनाया है?
उत्तर 5: यस बैंक

ये भी पढ़ें- भारत में आज से पूरी तरह से बंद होगा PUBG Mobile गेम, कंपनी ने अफसोस के साथ किया ऐलानये भी पढ़ें- भारत में आज से पूरी तरह से बंद होगा PUBG Mobile गेम, कंपनी ने अफसोस के साथ किया ऐलान

Comments
English summary
Flipkart Quiz start today Oct 30 Flipkart Daily Trivia Quiz all answers Win Exciting Rewards all details here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X