क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जमीन घोटाला: केरल में दर्ज हुआ देश का पहला काले धन का मामला!

Google Oneindia News

Recommended Video

Kerala: 1st black money case against Catholic church | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। केरल के एर्नाकुलम के एक चर्च के कार्डिनल जॉर्ज एलेन्चरी के खिलाफ काले धन का पहला मामला दर्ज किया गया है। चर्च के पैनल ने कार्डिनल को जमीन लेन देन की धोखाधड़ी में लिप्त पाया है। कार्डिनल के खिलाफ चर्च और सिविल लॉ के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह देश में कैथोलिक चर्च के खिलाफ काले धन का पहला मामला दर्ज किया गया है। जॉर्ज एलेन्चरी ऐसे भारतीय कार्डिनल हैं जो पोप के चुनाव के लिए योग्य हैं। चर्च ने एलेंचरी की रिपोर्ट रोम भेज दी है।

Cardinal

एर्नाकुलम चर्च के प्रवक्ता फादर पॉल करेन ने जांच रिपोर्ट में एलेन्चरी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट अब तक पोप तक पहुंच चुकी होगी। करेन ने कहा, हमने दिल्ली में अपोस्टोलिक नुनसिओ (वेटिकन प्रतिनिधि) के माध्यम से रोम को रिपोर्ट भेज दिया है। दो अन्य लोगों को भी भूमि सौदा में दोषी ठहराया गया है।

एलेन्चरी कोच्चि स्थित सायरो-मालाबार कैथोलिक चर्च का प्रमुख हैं। यह 22 पूर्वी कैथोलिक चर्चों में से एक है जो रोम की दुनिया के अंतर्गत आता है। पिछले महीने अप्रैल में आर्चिडियोज़ की एक छह सदस्यीय समिति नियुक्त की थी। जो 2015 के बाद से द्विपक्षीय भूमि सौदों में चर्च को हुए नुकसान की जांच कर रही थी। एलेन्चरी के सचिव और चर्च के प्रवक्ता फादर जिमी पुचक्कट्टू ने कहा कि कार्डिनल अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे। वह एक सर्कुलर लाएंगे जिसमें वह सभी लगाए गए आरोपों पर अपनी सफाई पेश करेंगे। यह चर्च के अंदर पढ़ा जाएगा।

एर्नाकुलम जिले के विभिन्न हिस्सों में बिशप के स्वामित्व वाले पांच भूखंडों की बिक्री की गई थी। जिसमें चर्च को भारी नुकसान हुआ था। बिक्री से कम से कम 27 करोड़ रुपये मिलना चाहिए था, जिससे उन्हें बैंक ऋण चुकाना था, लेकिन संदिग्ध रियल एस्टेट सौदों में केवल नौ करोड़ रुपए ही मिले।

Comments
English summary
In a first of its kind recommendation, a Church panel probing land transactions sought action against Cardinal George Alencherry under the Church and Civil law for causing loss to the diocese
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X