
Andhra Pradesh: बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में लगी अचानक आग, बड़ा हादसा टला
Bangalore-Howrah Express Train: आंध्र प्रदेश के चित्तूर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सवारियों से भरी ट्रेन के डिब्बे में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। आग की जैसे ही सूचना मिली, बोगी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि वक्त रहते बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई थी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगने के बाद यात्रियों को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस पहुंची। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझाई गई।
Chittoor, Andhra Pradesh | Local police rushed to rescue passengers after a fire broke out in a bogie of the Bangalore - Howrah express train. No casualties have yet been reported. Fire is being doused. Further details awaited pic.twitter.com/gO4XVFxSod
— ANI (@ANI) November 27, 2022
घटना को लेकर भारतीय रेलवे ने बताया कि हादसा सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस के साथ हुआ। ट्रेन जब चित्तूर जिले (बेंगलुरु डिवीजन/एसडब्ल्यूआर) के कुप्पम स्टेशन के पास पहुंची, तो ट्रेन के एक कोच में आग लगी। शुरुआती जांच में सामने आया कि ब्रेक ब्लॉक के घर्षण की वजह से आग लगने की घटना घटी। इस वजह से ब्रेक बाइंडिंग और धुएं का सामना करना पड़ा।
Sidhi news : आग में ख़ाक हो गई धान की पूरी फसल, फूट-फूट कर रो पड़े किसान परिवार
कोच में आग लगने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। राहत की बात रही कि इस हादसे में किसी तरह की हताहत होने की खबर नहीं मिली है।