क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के सेट पर लगी आग, मचा हड़कंप, हुआ काफी नुकसान

Google Oneindia News

मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटड फिल्म 'केसरी' के सेट पर आग लगने की खबर है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्म का क्लाइमेक्स जब सूट हो रहा था तभी फिल्म के सेट पर अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल पुलिस की ओर से बयान आया है कि स्थिति काबू में है, परेशान होने की जरूरत नहीं।

किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

ये घटना मंगलवार की है, कहा जा रहा है कि शूट पूरा करने के बाद अक्षय कुमार निकल चुके थे और जब आग लगी तब सेट पर सिर्फ क्रू मैंबर्स मौजूद थे लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन सेट का काफी सामान जल कर खाक हो गया है, कैमरे को नुकसान पहुंचा है।

बैटल ऑफ सारागाढ़ी

बैटल ऑफ सारागाढ़ी

ऐसी खबर है कि फिल्म में बैटल ऑफ सारागाढ़ी का दृश्य शूट किया जा रहा था, जिसमें कुछ बम एक्सप्लोजन भी शामिल थे इसी में से केवल एक्सप्लोजन से सेट पर आग लग गई। इस घटना के बाद फिलहाल शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।

फिल्म 'केसरी' की कहानी सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित

फिल्म 'केसरी' की कहानी सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित

आपको बता दें कि फिल्म 'केसरी' की कहानी सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है, जो कि 1894 में हुआ था। उस समय भारत की उत्तर पूर्वी सीमा पर अफगानी हमला कर रहे थे। वे वहां बसे दो किलों लुकहार्ट और गुलिस्तान पर अपना कब्ज़ा करना चाहते थे। उन दोनों किलों के बीच एक छोटा सा किला था सारगढ़ी। बाकि दो किलों तक पहुंचने के लिए के लिए अफगानों के लिए सारगढ़ी को जीतना बहुत ही जरूरी था। अफगानों ने 1000 सैनिको के साथ इस पोस्ट पर कब्ज़ा कर दिया। इस किले में उस समय मात्र 21 सिख जवान तैनात थे।

वीरता का सबूत

वीरता का सबूत

जिन्होंने वीरता का सबूत देते हुए अपना सिर कटाना उचित समझा और वो सब एक होकर 1000 अफगानों से भिड़ गए और 180 अफगानियों के मौत के घाट उतारकर वीरगति को प्राप्त हुए थे, इसी पर आधारित है अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'केसरी', जिसक निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और परिणिती चोपड़ मुख्य रोल में हैं, फिल्म साल 2019 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: रेप के बदले रोटी: सरोज खान ने 13 साल की उम्र में की थी 43 साल के अधेड़ से शादी
यह भी पढ़ें:Sanju Twitter Reaction: टीजर देख फैंस बोले- आइला..ये ते संजू बाबा है...कौन रणबीर...

Comments
English summary
A fire broke out on the sets of Akshay Kumar’s film Kesari at a village in Maharashtra’s Satara district, police said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X