क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार का प्रस्ताव ठुकराकर किसानों ने किया बड़ा ऐलान, Jio का करेंगे बहिष्कार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 12 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसानों ने आज केंद्र सरकार के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आज बुधवार को केंद्र सरकार ने किसानों के सामने एक प्रस्ताव भेजा था जिसे किसानों ने एकमत से नामंजूर कर दिया। इसके साथ ही किसानों ने एक बड़ा ऐलान करते हुए जियो के सभी प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की बात कही है।

Farmers Protest

बता दें कि सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। किसान सरकार के इस लाए कानून को अंबानी-अडानी का कानून कहते रहे हैं। ये आज उस समय कुछ ज्यादा ही साफ दिख गया जब किसानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन कंपनियों के सामान के बहिष्कार का ऐलान कर दिया।

बुधवार को केंद्र सरकार के भेजे प्रस्ताव पर किसानों ने बैठक की जिसमें इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। बैठक के बाद किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कहा गया कि किसान जियो के सभी प्रोडक्ट का बहिष्कार करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि बैठक में क्या प्रमुख फैसले लिए गए।

1- सभी संगठनों ने ये फैसला किया कि सरकार के द्वारा भेजा गया पूरी तरह से निरस्त किया जाता है। सरकार अगर दूसरा प्रस्ताव भेजेगी तो उस पर विचार किया जाएगा।

2- जियो सिम और जियो के जो भी प्रोडक्ट हैं, पूरे देश में जो भी इसके मॉल या शॉप हैं उनका बहिष्कार किया जाएगा।

3- 14 तारीख को पूरे देश में सभी जिला मुख्यालयों को घेरा जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में रोज प्रदर्शन जारी रखेंगे।

4- जयपुर-दिल्ली हाईवे को 12 तारीख तक पूरी तरह जाम कर दिया जाएगा। 12 तारीख से पहले भी रोका जा सकता है जबकि 12 तारीख से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।

5- अडानी-अंबानी के जो भी प्रोडक्ट हैं। जो भी मॉल हैं या दूसरे मॉल हैं, उनका बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही उनका घेराव भी किया जाएगा।

6- बीजेपी के जो भी नेता या जन प्रतिनिधि हैं और देश भर के टोल प्लॉजा का घेराव किया जाएगा।

7- 12 तारीख को एक दिन के लिए पूरे देश में टोल प्लॉजा फ्री कर दिए जाएंगे।

 Framer Protest: और तेज होगा किसान आंदोलन, 14 दिसंबर को देशभर में करेंगे प्रदर्शन, 12 तारीख को हाईवे करेंगे जा Framer Protest: और तेज होगा किसान आंदोलन, 14 दिसंबर को देशभर में करेंगे प्रदर्शन, 12 तारीख को हाईवे करेंगे जा

Comments
English summary
farmers told to boycott jio product in oppose of farm laws
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X