क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Farmers protest: प्रदर्शनकारी किसान बोले, जब तक मांगे नहीं पूरी होती, नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे

Farmers protest: प्रदर्शनकारी किसान बोले, जब तक मांगे नहीं पूरी होती, नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे

Google Oneindia News

Farmers protesting at Singhu border on New year 2021 celebrations: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक महीने से ज्यादा दिनों तक विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि वो नए साल 2021 का जश्न नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा है कि कृषि बिल का विरोध कर रहे हजारों किसान हम नए साल का जश्न तब तक नहीं मनाएंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है। पंजाब के रोपड़ से आए किसान हरजिंदर सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, "जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती, तब तक हमारे लिए कोई नया साल नहीं है।" प्रदर्शनकारी किसान तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने को लेकर विरोध कर रहे हैं।

Recommended Video

Farmers Protest: जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, किसान नहीं मनाएंगे नए साल का जश्न | वनइंडिया हिंदी
farmers protest

किसानों का कहना है कि बुधवार को हुई बातचीत में सरकार ने बिजली बिल में बढ़ोतरी और पराली जलाने पर जुर्माना लगाने से जुड़ी चिंताओं का निदान करने का विश्वास दिलाया है लेकिन यह नए साल का जश्न मनाने के लिए काफी नहीं है।

सरकार हमेशा वो नहीं कर सकती जो उन्हें सही लगे: हरमेश सिंह

पंजाब के होशियारपुर के किसान हरमेश सिंह ने कहा, ''सरकार जिन दो मांगों पर सहमत हुई है वो अभी कानून नहीं हैं। उनका प्रभाव अभी तक महसूस नहीं किया गया था। और हम स्पष्टता के साथ मांगों को लेकर सरकार के पास गए थे। वे अपने हिसाब से चीजें तय नहीं कर सकते। वे हमेशा वही नहीं चुन सकते हैं और जो सूट करते है। उन्हें हमारी सभी बातें और मांगे सुननी होंगी।''

होशियारपुर से भूपिंदर सिंह ने कहा, "अगर सरकार हमारी ताकत देखना चाहती है, तो हम उन्हें दिखाएंगे। हमारे जैसे लोग जो 'कोठियों' (बंगलों) में रहते हैं, वे अब सड़क पर सो रहे हैं। हम एक महीने से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं, हम विरोध कर सकते हैं।''

ये सभी किसान हमारे भाई हैं और चाचा हैं: हरजिंदर सिंह

पंजाब के रोपड़ से आए किसान हरजिंदर सिंह ने ये भी कहा, इस साल अधिकांश किसान अपने परिवारों से दूर नए साल का स्वागत करेंगे, लेकिन वे शिकायत नहीं कर रहे हैं। ये बात सच है कि हमें अपने घरों की याद आ रही है, लेकिन यह भी हमारा परिवार भी है। ये सभी किसान हमारे भाई हैं और चाचा हैं।"

जालंधर के गुरप्रीत हायर और भटिंडा के प्रताप सिंह ने नए साल में हम इस बार भी लोगों की सेवा करेंगे जैसे हमें पिछली बार किया था। गुरप्रीत ने कहा कि वह शुक्रवार को सभी किसानों के लिए "पगड़ी लंगर" लगाने के लिए गुरसिख सेवा सोसायटी के साथ काम करेंगे।

उन्होंने कहा, "हम नए साल का जश्न मनाएंगे। ऐसे कई किसान हैं जो पगड़ी बांधना नहीं जानते हैं, या पगड़ी बांधना नहीं जानते हैं। जो नहीं जानते उन्हें सिखाएंगे और जिनके पास पग नहीं है उन्हें देंगे। प्रताप ने कहा कि वह साल के पहले दिन, बंगला साहिब गुरुद्वारा जाते हैं और लंगर में सीना तानते हैं। इस साल भी मैं यही करूंगा।"

ये भी पढ़ें- New Year 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी नए साल की बधाई, जानें किसने क्या कहा?ये भी पढ़ें- New Year 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी नए साल की बधाई, जानें किसने क्या कहा?

Comments
English summary
Farmers protesting at Singhu border says No New Year celebrations until govt accepts our demands
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X