क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'PM मोदी इस्तीफा दो' इस हैशटैग को Facebook ने किया ब्लॉक, कहा- 'गलती हो गई, भारत सरकार ने कुछ नहीं कहा था'

'PM मोदी इस्तीफा दो' इस हैशटैग को Facebook ने किया ब्लॉक, कहा- 'गलती हो गई, भारत सरकार ने कुछ नहीं कहा था'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अप्रैल: कोरोना वायरस की दूसरी लहर का भारत में प्रकोप जारी है। भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को सही तरीके से हैंडल नहीं करने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच फेसबुक, ट्विटर सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'PM मोदी इस्तीफा दो' ( #ResignModi) हैशटैग चलाया जा रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे का आह्वान करने वाले इस हैशटैग #ResignModi को बुधवार (28 अप्रैल) को फेसबुक ने कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया था। 'द गार्डियन' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने हैशटैग को ब्लॉक करते हुए 12 हजार से अधिक ऐसे पोस्ट को डाउन भी किया, जिसमें पीएम मोदी के इस्तीफे की मांग की गई थी और सरकार की आलोचना हुई थी।

#ResignModi

Recommended Video

ResignModi वाले Hashtag के ब्लॉक होने पर Facebook की सफाई, कहा- गलती से हुआ ब्लॉक | वनइंडिया हिंदी

fb ने कहा- #ResignModi गलती से हो गया था ब्लॉक

हालांकि 'द वॉल स्ट्रीट जनरल' ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि फेसबुक ने हैशटैग #ResignModi को बुधवार को ब्लॉक करने के कुछ घंटे बाद इसे फिर से चालू कर दिया है। फेसबुक ने कहा है कि हैशटैग #ResignModi गलती ने ब्लॉक हो गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना संकट पर भारतीयों की प्रतिक्रिया और सार्वजनिक असंतोष पर अंकुश लगाने के सरकार के प्रयासों के बीच #ResignModi हैशटैग को फेसबुक पर कई घंटों के लिए रोक दिया गया था।

ये भी पढ़ें- ट्विटर ने हटाए कोविड-19 पर कई जाने-माने लोगों के ट्वीट, सरकार का नोटिस मिलने पर लिया एक्शनये भी पढ़ें- ट्विटर ने हटाए कोविड-19 पर कई जाने-माने लोगों के ट्वीट, सरकार का नोटिस मिलने पर लिया एक्शन

फेसबुक ने नहीं बताया क्यों की गई ये कार्रवाई?

'पीएम मोदी इस्तीफा दो' इस हैशटैग को क्यों ब्लॉक किया गया, इसपर फेसबुक ने यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या कार्रवाई हुई है और क्यों एक्शन लिया गया है। हालांकि फेसबुक ने इस हैशटैग को हटाने के लिए माफी मांगी है। फेसबुक के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा, "हमारी गलती से ये हैशटैग को ब्लॉक हो गया था, इसलिए नहीं कि भारत की सरकार ने हमने ऐसा करने के लिए कहा था। ना ही भारत की सरकार ने हमें इसे दोबारा बहाल करने को कहा है। हम इसके लिए माफी मांगते हैं।''

#ResignModi

भारत सरकार ने कहा- हमने फेसबुक को हैशटैग हटाने का नहीं दिया था निर्देष

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा है, द वॉल स्ट्रीट जरनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सार्वजनिक असंतोष पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार ने फेसबुक से कुछ हैशटैग ब्लॉक करवाए थे। तो हम आपको बताना चाहते हैं कि हैशटैग को हटाने के लिए भारत की केंद्र सरकार ने कोई निर्देश जारी नहीं किया है। फेसबुक ने स्पष्ट किया कि हैशटैग उनकी गलती से हटा था।

ट्विटर पर लोगों ने दी जानकारी की fb ने ब्लॉक किया है मोदी के इस्तीफे वाला हैशटैग

भारत के कई फेसबुक यूजर ने ट्विटर पर पर पोस्ट कर इस बात की जानाकारी दी कि 'मोदी के इस्तीफे' वाला हैशटैग फेसबुक पर देखने से रोक दिया गया है। फेसबुक यूजर जब हैशटैग #ResignModi को सर्च कर रहे थे या इसके साथ पोस्ट करना चाह रहे थे तो उन्हें एक नोटिफिकेशन दिख रहा था। जिसमें लिखा था- ''कम्यूनिटी गाइडलाइन को सुरक्षित रखिए। #ResignModi के साथ किया गया पोस्ट हिडेन (छिपा) है। क्योंकि इसमें कुछ ऐसे भी कंटेंट हैं, जो हमारी कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लघंन करती है।''

Comments
English summary
Facebook blocked hashtag Calling on Indian Prime Minister Modi to Resign over coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X