क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शख्स ने मूत्राशय में डाल लिया चार्जर का केबल, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला एक मीटर लंबा तार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। असम के गुवाहाटी में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने निजी अंग में मोबाइल का चार्जर घुसा लिया। उसके पेट में दर्द हुआ तो डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उसके मूत्राशय में तार जैसा कुछ है। ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने करीब एक मीटर लंबा मोबाइल चार्जर का केबल शख्स के ब्लेडर से निकाला। मामले पर ना सिर्फ आम लोग हैरानी जता रहे हैं बल्कि डॉक्टर भी हैरत में हैं।

पेट दर्द होने पर पहुंचा अस्पताल

पेट दर्द होने पर पहुंचा अस्पताल

सर्जन डॉक्टर वली इस्लाम ने फेसबुक पर इस ऑपरेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किय है। जानकारी के मुताबिक, गुवाहाटी में रहने वाले 30 साल का शख्स डॉक्टर के पास पेट दर्द की​ शिकायत लेकर आया था। उसने डॉक्टरों को बताया था कि उसने गलती से मोबाइल चार्जर का केबल निगल लिया है। डॉक्टर ने जब युवक के पेट को स्कैन किया तो उन्हें कुछ भी नहीं मिला लेकिन जब मूत्राशय का एक्सरे किया गया तो वहां केबल होने का पता चला।

हमने तो कभी ऐसा केस नहीं देखा

डॉक्टर वली ने फेसबुक पर लिखा है। बतौर सर्जन अपने 25 साल के करियर में पहली ऐसी सर्जरी कर रहा हूं। इस तरह का मामला पहली बार देखा है। मरीज ने गलती से उसने हेडफोन केबल निगल लेने की बात कही थी लेकिन हमें उसके ब्लेडर से केबल मिला। ये उसने निजी अंग में से अंदर डाली है। डॉक्टर का कहना है कि मरीज ने शराब के नशे की हालत में ऐसा किया है। वहीं उसकी दिमागी हालत भी पूरी तरह से ठीक नहीं है।

सफल रही सर्जरी

सफल रही सर्जरी

डॉक्टरों ने बताया है कि मरीज की सर्जरी तो सफल रही है और वो तेजी से ठीक हो रहा है।वहीं ऑपरेशन का इस घटना का वीडियो और कुछ तस्वीरें जो डॉक्टर वली ने शेयर की हैं। तेजी से वायरल हो रही हैं। कई लोगों ने इन पर कमेंट किए हैं। लोग भी घटना को जानकर हैरान हैं और विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।

हाथ से रस्सी छूटकर गिर रही महिला हवा में रुककर घूम गई, सबको हैरान कर रहा वायरल वीडियोहाथ से रस्सी छूटकर गिर रही महिला हवा में रुककर घूम गई, सबको हैरान कर रहा वायरल वीडियो

Comments
English summary
Drunk man inserts mobile charger cables in urinary tract in assam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X