क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन–ताइवान में तनातनी के बीच भारत ने दिखाई ताकत, स्वदेशी ATGM का सफल टेस्ट, जानिए कितना घातक है हथियार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 अगस्त: कई देशों के बीच जंग का माहौल बना हुआ है। यूक्रेन और रूस के बीच पिछले काफी दिनों से लंबी लड़ाई चल रही है। तो दूसरी तरफ भारत के पड़ोसी देश चीन भी ताइवान को लेकर आक्रामक हो चुका है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की यात्रा के बाद चीन, ताइवान के आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर सैन्याभ्यास कर रहा है। ऐसे में युद्ध के बने हालातों के बीच भारत ने भी अपनी ताकत दिखाई है। भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक और कमाल किया है, जिसके बाद अब दुश्मनों के टैंकों की खैर नहीं है।

लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण

लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण

डीआरडीओ ने गुरुवार को लेजर गाइडेड एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। भारतीय सेना का मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन (एमबीटी) से अब सिर्फ गोले ही नहीं दागे जाएंगे, बल्कि लेजर गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (LG-ATGM) भी दुश्मन पर मौत बनकर कहर बरपाएगा। स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का डीआरडीओ और भारतीय सेना द्वारा पुणे के केके रेंज में युद्धक टैंक अर्जुन से 4 अगस्त को आर्मर्ड कोर सेंटर एंड स्कूल (एसीसी एंड एस) अहमदनगर की मदद से सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

पास और दूर दोनों टारगेट्स को मारकर गिराने में सक्षम

पास और दूर दोनों टारगेट्स को मारकर गिराने में सक्षम

टेस्टिंग के दौरान एटीजीएम मिसाइल ने पूरी सटीकता के साथ प्रहार किया और दो अलग-अलग रेंज में टारगेट को सफलतापूर्वक भेद दिया। सबसे खास बात यह है कि यह मिसाइल पास और दूर दोनों टारगेट्स को मारकर गिराने में सक्षम है। यह स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल में एक टेंडेम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक (हीट) हथियार का इस्तेमाल करता है। जो ऑल-इंडिजिनस लेजर गाइडेड एटीजीएम एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (ईआरए) कवच वाले बख्तरबंद वाहनों को भी ध्वस्त करने में समक्ष है।

 एमबीटी अर्जुन की 120 मिमी राइफल्ड गन के साथ टेस्टिंग

एमबीटी अर्जुन की 120 मिमी राइफल्ड गन के साथ टेस्टिंग

बता दें कि भारत के पास 10 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें हैं। वहीं इस एटीजीएम को मल्टी-प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन की 120 मिमी राइफल्ड गन से तकनीकी मूल्यांकन परीक्षण चल रहा है। आज के परीक्षणों के साथ कम से ज्यादा दूरी तक लक्ष्यों को शामिल करने की एटीजीएम की क्षमता को सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।

रक्षा मंत्री ने दी बधाई

रक्षा मंत्री ने दी बधाई

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेजर गाइडेड एटीजीएम के सफल प्रदर्शन के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना की सराहना की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (DRDO) के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने लेजर गाइडेड एटीजीएम के परीक्षण फायरिंग से जुड़ी टीमों को बधाई दी ।

अल-जवाहिरी को उड़ाया नहीं, तलवार से काटा गया है, जानें कितना खतरनाक है R9x निंजा मिसाइल?अल-जवाहिरी को उड़ाया नहीं, तलवार से काटा गया है, जानें कितना खतरनाक है R9x निंजा मिसाइल?

Comments
English summary
Indigenously developed Laser Guided Anti Tank Guided Missiles (ATGM) were successfully test-fired
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X