क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोमिनोज ने गुजरात में बंद किया नॉन-वेज Pizza, मेन्यू से भी हटाया

Google Oneindia News

अहमदाबाद। अगर आप गुजरात में हैं और नॉनवेज पिज्जा खाना चाह रखते हैं तो यह आपके लिए सिर्फ एक चाह बनकर ही रह जाएगी। फास्ट फूड कंपनी डोमिनोज ने गुजरात में सिर्फ वेजिटेरियन पिज्जा आउटलेट चलाने का फैसला किया है। राज्य में धीरे-धीरे नॉन वेज पिज्जा आउटलेट को वेज आउटलेट में बदलने की तैयारी है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक कपंनी ने यह फैसला 2 अक्टूबर को लिया है। बता दें कि हर साल नवरात्र के लिए इससे पहले डोमिनोज वेज पिज्जा मेनू लेकर आता था। लेकिन इस बार डोमिनोज ने इसे गुजरात में पर्मानेंट लागू कर दिया।

सर, नॉनवेज पिज्जा अब उपलब्ध नहीं हैं

सर, नॉनवेज पिज्जा अब उपलब्ध नहीं हैं

पिछले कुछ दिनों से गुजरात में डॉमिनोज ने नॉन-वेज चीजों को अपने मेन्यू से हटा दिए हैं। बताया जा रहा है कि, यह फैसला 2 अक्टूबर को कंपनी ने लिया था। रिपोर्ट के मुताबिक डोमिनोज ने खास कर उन लोगों के लिए अपनी सुविधा में बदलाव किए हैं जो लोग केवल वेजिटेरियन आउटलेट में ही खाना पसंद करते हैं। अगर आप गुजरात में डोमिनोज फोन करके नॉनवेज पिज्जा ऑर्डर करते हैं तो सभी जगह से बस एक ही जवाब मिला- 'सर, नॉनवेज पिज्जा अब उपलब्ध नहीं हैं।

मेन्यू में आपको कोई भी नॉनवेज पिज्जा नहीं दिखेगा

मेन्यू में आपको कोई भी नॉनवेज पिज्जा नहीं दिखेगा

वहीं इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, वडोदरा से जब एक नॉन-वेजिटेरियन पिज्जा का ऑर्डर दिया गया तो वहां से जवाब आया कि उन लोगों ने नॉन-वेजिटेरियान पिज्जा देना बंद कर दिया है। डोमिनोज का मानना है कि गुजरात एक ऐसी जगह है जहां वेजिटेरियन खाने को ज्यादा तवज्जो दी जाती है। इसलिए उन्होंने वहां केवल वेज पिज्जा उपलब्ध करने का फैसला लिया है। इसके अलावा जब आप ऑनलाइन जाकर पिज्जा के वैरायिटी चैक करते हैं तो लिस्ट में आपको कोई भी नॉनवेज पिज्जा नहीं दिखेगा।

<strong>LIVE VIDEO: शराबी ने एक पुलिसवाले का फोड़ा सिर, दूसरे को जमीन पर पटका</strong>LIVE VIDEO: शराबी ने एक पुलिसवाले का फोड़ा सिर, दूसरे को जमीन पर पटका

डोमिनोज अब नए मेन्यू कार्ड छपवाने वाला है

डोमिनोज अब नए मेन्यू कार्ड छपवाने वाला है

जब ट्विटर यूजर Varun Mavinkurve‏ने इस बारे में डोमिनोज को टैग करके पूछा तो उनकी को से कोई जबाव नहीं आया कि क्यों डोमिनोज ने गुजरात में नॉनवेज पिज्जा बंद किया गया। नॉनवेज पिज्जा बंद होने से लोग लगातार डोमिनोज से सवाल पूछ रहे हैं। बताया जा रहा है डोमिनोज अब पूरे गुजरात में नए मेन्यू कार्ड छपवाने वाला है।

<strong>एके-47 के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र गिरफ्तार, आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप</strong>एके-47 के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र गिरफ्तार, आतंकी संगठन से जुड़े होने का आरोप

Comments
English summary
Domino's Pizza in Gujarat have stopped selling non vegetarian pizzas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X