क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेन्‍नई में आज से टेक ऑफ कर सकती हैं डोमेस्टिक फ्लाइट्स

Google Oneindia News

चेन्‍नई। तमिलनाडु में भारी बारिश से बाढ़ कअभी तक लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। कई जगह पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है और बिजली का संकट बरकरार है। पीने के पानी की कमी भी लोगों की मुश्किलों को बढ़ा रही है।

chennai-airport

दूसरी ओर इन मुश्किलों के बावजूद ट्रेन, बस और हवाई सेवाओं को धीरे-धीरे बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने चेन्नई एयरपोर्ट से दिन के समय फ्लाट्स के ऑपरेट करने की घोषणा की थी। इसके बाद एयर इंडिया ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से रविवार से फ्लाइटस के ऑपरेशन के लिए रिक्‍वेस्‍ट की है।

दक्षिण रेलवे ने शनिवार को चेन्नई बीच स्टेशन से बेंगलुरु के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की। बेंगलुरु से चेन्नई के बीच विशेष ट्रेन सेवा छह दिसंबर को शुरू होगी। एक सरकारी बयान के मुताबिक 11.53 लाख लोगों को बचाया जा चुका है।

मैलापुर, अडयार व अन्नासलाई जैसे इलाकों में जहां जलस्तर में कमी आई है, बिजली आपूर्ति भी आंशिक तौर पर बहाल कर दी गई है। उत्तरी चेन्नई के कई हिस्‍सों में बिजली अभी भी नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया आज पोर्ट ब्लेयर जाने वाली एक चार्टर्ड फ्लाइट और चेन्नई से जाने और यहां आने वाली एक फ्लाइट को ऑपरेट करेगी।

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का चार्टर्ड प्‍लेन एआई-549 सुबह 10.00 बजे उड़ान भरेगा जबकि उड़ान संख्या एआई 429 दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि यही उड़ान एआई 430 (एआई 429 वापसी में) नयी दिल्ली के लिए दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर रवाना होगा। भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट का प्रयोग न हो पाने के कारण एएआई ने छह दिसंबर तक के लिए एयरपोर्ट को बंद करने का फैसला किया था। इसके बाद से विभिन्न विमान सेवाओं के कुल 34 एयरक्राफ्ट्स एयरपोर्ट पर फंस गए थे।

एएआई ने कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण के बाद शनिवार को घोषणा की थी कि रनवे तकनीकी ‘फेरी फ्लाइट' एवं राहत उड़ानों के लिए तैयार है। जल्द ही डीजीसीए फ्लाइट्स के कंपलीट ऑपरेशन के बारे में फैसला करेगा।

चेन्नई हवाई अड्डे पर खड़ी चार फेरी फ्लाइट को दिल्ली, मुंबई और पोर्टब्लेयर रवाना कर दिया गया जबकि एक कार्गो एयरक्राफ्ट सिंगकार्गो बी 747 को बेंगलुरु के रास्ते सिंगापुर रवाना कर दिया गया।

औसतन चेन्नई हवाई अड्डे पर विमानों के 320 प्रस्थान और आगमन होते हैं। अधिकतर डॉमेस्टिक फ्लाइट्स सर्विसेज से अलग 20 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को यहां से ऑपरेट किया जाता है।

Comments
English summary
Domestic flights' operation resumes in Channai Tamilnadu after flood. Though some parts of Chennai, are getting light rain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X