क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को किया टॉर्चर? सिर,गाल और कान पर गहरे निशान

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने आज जब भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अफसर कुलभूषण जाधव को उनकी मां और पत्नी से शीशे के आर पार मुलाकात कराई तो उनकी तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों से नए सवाल खड़े हो गए हैं। मुलाकात के दौरान जो तस्वीरें सामने आई है उसमें जाधव नीले कोट में हैं। उनके दाहिने कान पर गहरे रंग का निशान दिख रहा है। कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने भी इस पर सवाल किया है। जाधव के सिर और गाल पर निशान दिखे हैं। ऐसे में टॉर्चर किए जाने की आशंका बढ़ गई है।

पाक, जाधव को टॉर्चर कर रहा है?

पाक, जाधव को टॉर्चर कर रहा है?

आशंका जताई गई है कि जाधव को टॉर्चर किया गया है और उनके कान पर गहरे रंग का निशान, चोट के निशां हैं। शहजाद पूनावाला भी ट्वीट कर आशंका व्यक्त की है कि पाक, जाधव को टॉर्चर कर रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जो मुलाकात हुई उसका क्या मतलब है।

मां को जाधव की फिल्म दिखाई गई?

मां को जाधव की फिल्म दिखाई गई?

इन सब के बीच जाधव की दोस्त वंदना पवार ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे कुलभूषण की मां को जाधव की फिल्म दिखाई गई है। यह नहीं पता कि वो दूसरी ओर थे भी या नहीं। वंदना के मुताबिक जो तस्वीर दिखाई दे रही है, उसमें उनका चेहरा सूजा हुआ है।

21 महीने बाद मुलाकात कराई गई

21 महीने बाद मुलाकात कराई गई

वंदना ने कहा कि जाधव 47 साल के हैं लेकिन फोटो में वो 70 साल के बूढ़े लग रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि पाक, जाधव को बहुत टॉर्चर कर रहा है। बता दें कि 3 मार्च 2016 को गिरफ्तार किए गए जाधव की उनके परिवार से 21 महीने बाद मुलाकात कराई गई है।

English summary
Did Pakistan tortured kulbhushan jadhav? question raised after meeting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X