क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Dharmendra को न्यू जर्सी की सेनेट ने दिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय एक्टर

Google Oneindia News

Dharmendra: दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को अमेरिका के न्यू जर्सी में लाइफटाइम अचीवमेंट के अवॉर्डसे सम्मानित किया गया है। सेनेट और जनरल असेंबली द्वारा ज्वाइंट लेगिस्लेटिव रिजोल्यूशन पास करके धर्मेंद्र को लाइफ टाइम अचीवमेंट से सम्मानित करने का फैसला लिया गया। इस प्रस्ताव को दोनों सदनों ने अपनी सहमति दी और हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र के योगदान की तारीफ की गई। धर्मेंद्र ने छह दशक के अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया और लोगों का मनोरंजन किया। अमेरिका की न्यू जर्सी असेम्बली द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट पाने वाले धर्मेंद्र पहले भारतीय अभिनेता हैं।

धर्मेंद्र ने जताया आभार

धर्मेंद्र ने जताया आभार

इस सम्मान को स्वीकार करते हुए धर्मेंद्र ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मैं इस सम्मान को पाकर बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। बता दें कि धर्मेंद्र को यह सम्मान जूम के जरिए बॉलीवुड इन्साइडर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के द्वारा दिया गया। बता दें कि बॉलीवुड इन्साइडर अमेरिका में हिंदी सिनेमा के क्षेत्र में काम करने वाला बड़ा पब्लिकेशन है। बता दें कि यह ऐतिहासिक अवॉर्ड पाने वाले धर्मेंद्र पहले अभिनेता हैं।

यह सम्मान पाने वाले धर्मेंद्र पहले भारतीय

यह सम्मान पाने वाले धर्मेंद्र पहले भारतीय

गौरतलब है कि इससे पहले धर्मेंद्र को यह सम्मान देने के लिए न्यू जर्सी की सेनेट में आमंत्रित किए जाने की योजना थी, लेकिन कोरोना के चलते यात्रा पर लगी पाबंदी की वजह से इसे जूम के जरिए किया गया। सेनेटर माइकल डोहार्टी ने ने इस प्रस्ताव को संसद में पेश किया था। इसके अलावा न्यूयॉर्क में काउंसिल जनरल और भारतीय राजदूत रणधीर जयसवाल, बॉलीवुड इन्साइडर पब्लिशर भल्ला, न्यूज इंडिया टाइम्स के पब्लिशर पद्म श्री डॉक्टर सुधीर पारिख, सदन के सदस्य उपेंद्र चिवुकुला ने इस सम्मान को धर्मेंद्र को जूम के जरिेए आयोजित कार्यक्रम में दिया। डोहार्टी ने बताया कि इस प्रस्ताव को बिना किसी विरोध के पास किया गया।

भारत के लिए गर्व की बात

भारत के लिए गर्व की बात

भारतीय राजदूत जयसवाल ने इस सम्मान को धर्मेंद्र को दिए जाने पर डोहार्टी का शुक्रिया अदा किया। न्यू जर्सी के सदन में इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए जयसवाल ने डोहार्टी का शुक्रिया अदा किया। जयसवाल ने कहा कि धर्मेद्र भारत के टाइमलेस हीरो और महान बेटे हैं, यह सम्मान ना सिर्फ धर्मेंद्र बल्कि भारत के लिए भी गर्व की बात है।

इसे भी पढ़ें- प्रेग्‍नेंसी ड्रामे के बाद नेहा-रोहनप्रीत का नया गाना 'ख्याल रख्या कर' रिलीज, दिल छू लेगी ये Love Storyइसे भी पढ़ें- प्रेग्‍नेंसी ड्रामे के बाद नेहा-रोहनप्रीत का नया गाना 'ख्याल रख्या कर' रिलीज, दिल छू लेगी ये Love Story

Comments
English summary
Dharmendra honoured by new jersy senate and general assembly by life time achievement award.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X