
'महाठग सुकेश को BJP अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए, बार-बार उसका लव लेटर लाते हैं', CM केजरीवाल का जोरदार तंज
Delhi CM Arvind Kejriwal On BJP: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज रते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को महाठग सुकेश चंद्रशेखर को अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए। दिल्ली के कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम में दिल्ली नगर निगम चुनाव पर केजरीवाल ने ये बातें कहीं। दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजे गए ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारात्रों के बारे में पूछे जाने पर सीएम केजरीवाल ने कहा, "भाजपा 15 साल से दिल्ली नगर निगम पर शासन कर रही है। 27 सालों से गुजरात पर शासन कर रही है। अगर आपको पूछना है इतने सालों में उन्होंने जो किया है, उसका बीजेपी के पास कोई जवाब नहीं होगा। इसलिए वे ठग सुकेश चंद्रशेखर का बार-बार लव लेटर लेकर आते हैं।'

'सुकेश भाजपा की धुन पर कैसे नाच रहा है...'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''महाठग सुकेश चंद्रशेखर भाजपा की धुन पर कैसे नाच रहा है। भाजपा को इस ठग को अपना स्टार प्रचारक बनाना चाहिए और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के प्रचार के लिए उसे गुजरात भेजना चाहिए।'' केजरीवाल ने कहा, "सुकेश जिस तरह से बीजेपी की धुन पर नाच रहे हैं, उसे देखते हुए बीजेपी को उन्हें अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए।"

'सभी ठग और अपराधी खुद को बचाने के लिए एक ही पार्टी के पास जाते हैं...'
अरविंद केजरीवाल ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ''देश के सभी ठग और अपराधी खुद को बचाने के लिए एक पार्टी के पास जाते हैं और वह पार्टी उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देती है। केजरीवाल ने कहा, 'अभी सुकेश उस पार्टी के लिए बल्लेबाजी करने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं जो उन्हें सुरक्षा मुहैया करा रही है।''

'मैं मॉर्डन जमाने का अभिमन्यु हूं, इनके चक्रव्यूह से निकलना आता है'
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''एक बात को साफ है कि भाजपा, अगर किसी पार्टी से डरती है तो वो सिर्फ आम आदमी पार्टी है। गुजरात के साथ ही दिल्ली में एमसीडी चुनाव कराया है इन्होंने, इनके चक्रव्यूह को हम समझते हैं। इन लोगों ने हमे चक्रव्यूह में फंसाने की कोशिश की, लेकिन मैं मॉर्डन जमाने का अभिमन्यु हूं। वो अभिमन्यूह चक्रव्यूह में फंस गया था, लेकिन मुझे इनके चक्रव्यूह से निकलना आता है।''