क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नई लड़ाकू वर्दी को तैयार करने के सारे अधिकार अब भारतीय सेना के पास, IPR प्रक्रिया पूरी

Google Oneindia News

हाल ही में भारतीय सेना ने अपने जवानों के लिए नई वर्दी तैयार करवाई थी, जिसको नए युद्ध परिवेश के मद्देनजर बनाया गया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारतीय सेना के स्वामित्व को स्थापित करने के लिए नए केमोफ्लेज पैटर्न और कॉम्बैट यूनिफॉर्म (वर्दी ) के डिजाइन के पेटेंट की प्रक्रिया 'डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक' कोलकाता ने पूरी कर ली है। नई वर्दी में एक फंक्शनल डिजाइन है, जिसमें हल्के और मजबूत कपड़े का इस्तेमाल हुआ है।

Recommended Video

Indian Army की New Uniform क्यों है इतनी ख़ास, खूबी जान रह जाएंगे दंग | वनइंडिया हिंदी *News
Indian Army

मंत्रालय के मुताबिक नई वर्दी को ऐसा बनाया गया है कि ये जल्दी सूख जाएगी, जिससे कम वक्त में जवानों को तैयार होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा महिलाओं की वर्दी को लिंग-विशिष्ट संशोधनों (जेंडर-वर्दी मॉडिफिकेशंस) के आधार पर तैयार किया गया है। मंत्रालय ने साफ किया कि नए डिजाइन और केमोप्लेज के सभी 'बौद्धिक संपदा अधिकार' (आईपीआर) भारतीय सेना के पास हैं। सेना ने अभी इसके निर्माण की जिम्मेदारी किसी अन्य को नहीं दी है। ऐसे में अगर कोई इसका निर्माण करता है, तो वो गैरकानूनी होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वहीं कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) के माध्यम से भारतीय सेना ने 50 हजार सेट खरीदे हैं। जिसको दिल्ली, लेह, बीडी बारी, श्रीनगर, उधमपुर, अंडमान और निकोबार, जबलपुर, मासीमपुर, नारंगी, दीमापुर, बागडोगरा, लखनऊ, अंबाला, मुंबई आदि जगहों में तैनात जवानों को दिया गया है। इसके अलावा 11.70 लाख सेट की थोक खरीद की प्रक्रिया चल रही। उम्मीद है कि अगले साल अगस्त तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

UP Police Insignia: यूपी पुलिस को मिला पहली बार प्रतीक चिन्ह, सिपाही से लेकर DGP तक की वर्दी पर आएगा नजर UP Police Insignia: यूपी पुलिस को मिला पहली बार प्रतीक चिन्ह, सिपाही से लेकर DGP तक की वर्दी पर आएगा नजर

2008 से इस्तेमाल हो रही थी पुरानी वर्दी
आपको बता दें अभी तक भारतीय सेना के जवान जिस वर्दी में दिखाई देते हैं, उसका इस्तेमाल साल 2008 से किया जा रहा था। इस वजह से सेना ने नए हालात को देखते हुए उसे अपग्रेड किया है। सेना के मुताबिक नए छलावरण पैटर्न में पहले के ही रंगों का इस्तेमाल किया गया लेकिन अब ये पैटर्न डिजिटल है। इसे मैदानी, पहाड़ी, रेगिस्तानी, जंगली आदि इलाकों को देखते हुए तैयार किया गया।

English summary
Defence Ministry IPR registration indian army new Combat Uniform
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X