क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दयाशंकर विवाद: सीडी के जरिए बसपाईयों की खुल रही पोल!

By हिमांशु तिवारी आत्मीय
Google Oneindia News

लखनऊ। दयाशंकर की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया समेत आम रास्तों पर भी लोगों ने इस बात के लिए चर्चा की चौपालें सजा ली कि उत्तर प्रदेश पुलिस कार्यवाही के लिए दोहरा रवैया क्यों अपना रही है ?

दयाशंकर की पत्नी स्वाती सिंह पर है दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केसदयाशंकर की पत्नी स्वाती सिंह पर है दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस

ये सवाल जितना आम लोगों का था, उतना ही सियासत से प्रेरित भी। जी हां ये सवाल योगी आदित्यनाथ ने भी उठाया। बहरहाल अब बसपाईयों पर दर्ज मामले की जांच में तेजी दिखने लगी है।

सीडी की हुई पड़ताल

बीते कल यानि की शनिवार को हजरतगंज पुलिस ने बसपा नेताओं के धरना-प्रदर्शन में दयाशंकर के परिवार की महिलाओं पर बयानों संबंधी सीडी की काफी बारीकी से पड़ताल की गई।

बेटी और बहन के खिलाफ कहे गए अपशब्द

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीडी में दयाशंकर की बेटी और बहन के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग हुआ है। दूसरी ओर, दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह भी अपना बयान दर्ज कराने को तैयार हो गई हैं।

बसपाईयों द्वारा दी जाती रही है सफाई

बसपा सुप्रीमों मायावती की बात हो या फिर बसपा नेता नसीमुद्दीन की....बारी-बारी से सफाई देते हुए बयानों को कुछ अलग ही बताया जाता रहा है। कहने का मतलब ये नहीं रहा, ये रहा आदि आदि। पर, अब पुलिस किस एंगल से क्या कार्यवाही करती है, सभी की निगाहें इसी बात पर टिकी हैं।

आज दर्ज कराएंगी बयान

एसएसपी मंजिल सैनी के मुताबिक स्वाति सिंह से हजरतगंज पुलिस ने संपर्क किया था। जिसके बाद आज उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। स्वाति सिंह ने विवेचक को बसपाईयों के अपशब्दों की सीडी भी सौंपने की बात भी कही है। एसएसपी ने बताया कि स्वाति सिंह ने राज्यपाल को जो सीडी सौंपी थी, उसके साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से बनवाई गई सीडी का विश्लेषण कर लिया गया है।

Comments
English summary
Dayashankar Singh’s remarks have made UP polls a BJP versus BSP showdown.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X