प्रेमी संग रहने के लिए गहने और नकदी लेकर भागी 'एक रात की' दुल्हन, Whatsapp पर भेजी ऐसी फोटो
भोपाल। शादी के अगले ही दिन दुल्हन भाग गई और उसने प्रेमी से दूसरा विवाह रचा लिया। इतना ही नहीं इस बारे में वो पति, परिजनों और रिश्तेदारों को जानकारी देने के लिए प्रेमी संग शादी की फोटो व्हाट्सएप कर दिया। अब युवती के ससुराल वालों ने उसपर जेवर और नगदी लेकर भागने का आरोप लगाया है। साथ ही शादी में जो भी खर्चा हुआ था उसे वापस करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस इस संबंध में छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवती के पहले पति के परिवार की तरफ से शिकायत आई है लेकिन अभी इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। वहीं कोशिश की जा रही है कि दोनों पक्षों में सुलह हो जाए। विस्तार से जानिए पूरा मामला

शादी के अगले दिन मायके आई और वहीं से भाग गई
जानकारी के मुताबिक दुल्हन का नाम संजना खातरकर है जो कि पाथाखेड़ा (सारनी) की रहने वाली है। संजना की शादी 28 फरवरी 2018 को इटारसी के तवा नगर में रहने वाले नीतेश नागले से हुई थी। शादी के अगले दिन रस्मों की मुताबिक जब दुल्हन अपने मायके आई तो उसने यहां आकर अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर ली।

Whatsapp पर सबको भेजा फोटो
लड़की ने प्रेमी के साथ शादी की फोटो व्हॉट्सएप पर पति के साथ सबको भेज दी और उसके बाद सभी को उन दोनों की शादी के बारे में पता चला। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नागले फैमिली ने अपनी बहू पर गहने लेकर भागने का आरोप लगाया है। आवेदन में लिखा है कि 28 फरवरी को दोनों की शादी हुई थी और शादी के अगले दिन ही संजना जेवर और कैश लेकर भाग गई। कुछ समय बाद ससुराल वालों ने संजना के बारे में पता किया तो उन्हें पता चला कि उसने अपने प्रेमी से दूसरी शादी कर ली है।

पुलिस कर रही है कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि लड़की के ससुराल वालों ने शादी में हुए खर्च को देखते हुए संपर्क किया और उन्हें पूरा मामला बताया। फिर ससुराल वालों ने संबंधित थाने पाथाखेड़ा में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं ऐसी कोशिश की जा रही है कि दोनों पक्षों में सुलह कराई जाए।
अधिक मध्य प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!