क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपनी इस मुराद को पूरा करने के लिए दाऊद को भारत में मरना होगा

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। दाऊद इब्राहिम- जिस शख्‍स को 11 मुल्‍कों की पुलिस ढूंढ रही है, जिसे खौफ का दूसरा नाम बोला जाता है, जिसने काले कारनामों की कंपनी (डी कंपनी) खोल रखी है और जिसके नाम से पहले अंडरवर्ल्‍ड डॉन लगता है उसके लिए शायद ही कोई ऐसी मुराद होगी जो पूरी ना हो पाए। लेकिन दाऊद की एक ऐसी इच्छा (Wish) है जो तभी पूरी हो सकती है जब वो भारत में मरे। सीधे शब्दों में कहें तो अपनी इस मुराद को पूरा करने के लिए दाऊद को भारत में मरना होगा।

Underworld don Dawood Ibrahim
आप सोच में पड़ गये होंगे कि दाऊद ने ऐसी कौन सी इच्छा पाल ली है जिसके लिए उसे मरना होगा तो आईए हम आपको बताते हैं। दाऊद इब्राहिम अपनी मां अमीना बी और बाप इब्राहिम कासकर को बहुत प्यार करता था। दाऊद चाहता है कि जब वो मरे तो इन दोनों की कब्र के बीच में उसे दफनाया जाए। आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम के पिता, मां, भाई शब्बीर, बहनोई इब्राहिम पारकर और बहन हसीना पारकर की कब्रें मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में हैं। पढ़ें: Dawood's Biography: दाऊद इब्राहिम की लाइफ हिस्ट्री

यह वही कब्रिस्तान है जहां गुरुवार को याकूब मेमन को दफनाया गया। सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दाऊद ने बड़ा कब्रिस्तान में अपने लिए कब्र भी बुक चुका है। चुकि दाऊद भारत का भगोड़ा अपराधी और उसके पाकिस्तान में होने की अटकलें लगायी जाती हैं इसलिए अगर वो पाकिस्तान में मरा तो उसकी यह इच्छा पूरी नहीं होगी। क्योंकि पाकिस्तान कभी यह स्वीकार नहीं करेगा कि डी कंपनी के सरगना को उसने अपने यहां शरण दे रखी थी और उसे भी उसके भाई नूरा की तरह पाकिस्तान में ही दफना दिया जायेगा।

2009 में मरा था नूरा

सूत्रों की मानें तो वर्ष 2009 में दाऊद के छोटे भाई नूरा की मौत हो गई थी तो उसे भी इसी कब्रिस्‍तान में दफन किया जाना था मगर इंटरनेशनल प्रेशर्स के चलते उसका शव मुंबई नहीं लाया गया और फिर उसे कराची में ही एक गोपनीय स्‍थान पर दफन कर दिया गया था।

अपने पिता की कब्र पर कई ट्रक गुलाब की पंखुड़ियां रखवाई थी दाऊद ने

पुराने लोगों का कहना है कि पिता की मौत के बाद दाऊद इब्राहिम ने उनकी कब्र पर चढ़ाने के लिए कई ट्रक गुलाब की पंखुड़ियां मंगवाई थीं। उनकी खुशबू तीन दिन तक पूरे कब्रिस्तान में फैली रही थी। डी कंपनी के पुराने लोग बताते हैं कि दाऊद भी अपने लिए यहीं माता-पिता के पास जगह पाने की इच्छा व्यक्त करता रहा है।

Comments
English summary
Underworld don Dawood Ibrahim wants to be buried next to his parents in Mumbai's Bada Qubristan. But here is why his last wish will not be fullfilled.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X