क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Fani: जानिए चक्रवात 'फानी' से निपटने के लिए क्या करें और क्या ना करें

Google Oneindia News

Recommended Video

Cyclone Fani: Odisha में तूफान 'फानी' ने सब बर्बाद कर दिया, देखें Video | वनइंडिया हिंदी

भुवनेश्वर। चक्रवात तूफान 'फानी' (Cyclone Fani) को लेकर मौसम विभाग ने देश में अलर्ट जारी किया हुआ है। फानी ओडिशा के पुरी तट से टकरा गया है, पुरी में इस वक्त तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान हवा की रफ्तार 170 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है, इससे पहले भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है, प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है लेकिन लोगों को अपील की है वो अपना ध्यान स्वयं भी रखें और बिना जरूरत आज घर से बाहर ना निकलें।

तूफान के दौरान हर व्यक्ति को कुछ सावधानियां रखनी होती है, आइए जानते हैं कि तूफान के दौरान क्या करें और क्या ना करें...

 'फानी' से निपटने के लिए क्या करें और क्या ना करें

'फानी' से निपटने के लिए क्या करें और क्या ना करें

  • भारी बारिश और तूफान के समय घर के अंदर रहें।
  • बच्‍चों को घर के बाहर न जाने दें।
  • बच्‍चों को आसपास जमा पानी में खेलने न दें, इससे वो गंभीर रोगों की चपेट में आ सकते हैं।
  • बिजली के खंभों और झूलते हुए तारों से पूरी तरह से दूर रहें, इन तारों में करंट हो सकता है।
  • तूफान के समय घर में बिजली की सप्‍लाई को बंद कर दें।
  • अपनी इमरजेंसी लाइट और मोबाइल फोन को चार्ज रखें।
  • घर के अंदर पर्याप्‍त मात्रा में मोमबत्‍ती और माचिस रखें।

यह पढ़ें: Cyclone Fani Live : पुरी तट से टकराया चक्रवात फानी, 200 km रफ्तारयह पढ़ें: Cyclone Fani Live : पुरी तट से टकराया चक्रवात फानी, 200 km रफ्तार

इन बातों का रखें खास ख्याल

इन बातों का रखें खास ख्याल

  • खाने की सामग्री को पर्याप्त रखे।
  • कुछ जरूरी दवाईयां भी घर में रखें।
  • मौसम का अपडेट लेते रहें और धैर्य से काम लें।
  • तूफान के समय अपने खिड़की और दरवाजे बंद रखें।
  • संभव हो तो रेडियो और ट्रांजिस्‍टर सुनें इससे तूफान की ताजा जानकारी मिलेगी।
  • पानी उबालकर पीएं।
  • अफवाओं पर ध्यान ना दें।
  • जिन घरों को नुकसान पहुंचा है, उसमे न रहें

    जिन घरों को नुकसान पहुंचा है, उसमे न रहें

    • खाना पकाने की गैस को बंद रखें, इससे आग लगने का खतरा रहता है।
    • अगर आपको किसी भी तरह का खतरा घर में महसूस हो तो घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चलें जाएं।
    • जिन घरों को नुकसान पहुंचा है, उसमे न रहें।
    • तूफान के शांत होने तक समुद्र में न जाएं।
    • घर वालों के संपर्क में रहें।
    • यहां हो रही है तेज बारिश

      आपको बता दें कि हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है,खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सरकारी इंतजामों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, सेना पूरी तरह से अलर्ट है।

यह पढ़ें: Cyclone Fani: राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहायह पढ़ें: Cyclone Fani: राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहा

Comments
English summary
Heavy rainfall and strong winds hit Ganjam as #FANI cyclone hits Puri coast with wind speed of above 175km/per hour. here What To Do And Donts During Storm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X