क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक 26,506 नए केस आए, 475 मरीजों की हुई मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट अब भी जारी है। नए मामलों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 है, जिसमें 2,76,685 सक्रिय मामले, 4,95,513 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 21,604 मौतें शामिल हैं।

coronavirus, coronavirus cases in india, india coronavirus cases, health ministry, coronavirus news in hindi, coronavirus news, coronavirus updates, coronavirus situation in india, coronavirus positive cases in india, कोरोना वायरस, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत में कोरोना वायरस के मामले, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना वायरस अपडेट न्यूज

Recommended Video

Coroavirus in India: 24 घंटे में रिकॉर्ड 26506 नए मामले, कुल आंकड़ा 8 लाख के करीब | वनइंडिया हिंदी

इससे पहले गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, 8 जुलाई तक दिल्ली में 6,79,831 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं, यानी प्रति 10 लाख की आबादी पर 35,780 टेस्ट। 9 जुलाई तक दिल्ली में लगभग 23452 सक्रिय मामले थे और रिकवरी दर 72% से अधिक है। डबलिंग रेट लगभग 30 दिन हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी राजेश भूषण का कहना है कि हम विश्व में जनसंख्या के आधार पर दुनिया के दूसरे बड़े देश हैं। इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी हमने कोरोना को मैनेज करने में संतोषप्रद काम किया है।

उन्होंने कहा कि WHO की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार आज भारत में 538 केस प्रति मिलियन हैं। वहीं कुछ देशों की प्रति मलियन केसों की संख्या भारत से 16-17 गुना ज्यादा है। भारत में प्रति मिलियन पर मौत की संख्या 15 है। रिकवर केस और एक्टिव केसों के बीच का गैप अब लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं भारत सरकार का कहना है कि विश्व में पांच सबसे अधिक प्रभावित देशों की तुलना में दिखाया गया कि भारत में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर सबसे कम केस (538) हैं और मौतें (15) हैं जबकि वैश्विक औसत 1,453 (कोरोना वायरस के मामलों) और 68.7 (मौतों का) है।

मंत्रियों के समूह (GoM) की बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, आज हमारा रिक्वरी रेट 62.08% है, मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.75 प्रतिशत है। हमारा ड​बलिंग रेट 21.8 दिन है। विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में आज तक कोई कम्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है।

कहां कितने मामले?

उत्तराखंड में 47 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,305 हो गई है, जिसमें 2,672 ठीक, 558 सक्रिय मामले और 46 मौतें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में 1248 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों केस की कुल संख्या 10373 हो गई है। ठीक लोगों की संख्या 21127 है। जबकि अब तक कोरोना से 862 लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 1,101 है और सक्रिय मामलों की संख्या 256 है। यहां अब तक कुल 821 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 9 है।

बिहार में 704 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 13,978 हो गई है। अब तक कुल 9,541 लोग ठीक हुए हैं। राजस्थान में 149 नए मामले सामने आए हैं और 7 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 22,212 है जिसमें 4,846 सक्रिय मामले और 489 मौतें शामिल हैं। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 305 नए मामले दर्ज होने के बाद संख्या बढ़कर 16,341 हो गई है। राज्य में गुरुवार को 5 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 634 हो गई है।

हरियाणा में 679 नए मामले मिलने के बाद कुल मामले बढ़कर 19,369 हो गए हैं। यहां अब तक 14,510 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 287 है। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 2187 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,07,051 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 45 बढ़कर 3,258 हो गई है। राजधानी में अब तक 82,226 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 21,567 हैं। महाराष्ट्र में 6875 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 2,30,599 हो गए हैं। राज्य में गुरुवार को 219 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,667 हो गई है। वहीं कुल 93,652 मामले सक्रिय हैं।

कोरोना से मौत का सबसे ज्यादा खतरा किसे? 1.7 करोड़ पर हुई स्टडी में सामने आए ये फैक्टर

Comments
English summary
coronavirus total cases in india stands at 793802 including highest single day spike of 26506 new cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X