क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: भारत के सामने खड़े हैं ये पांच बड़े सवाल

भारत में कोरोना को लेकर क्या चिंताजनक स्थिति है या हालात बेहतर हैं? क्या भारत कौ मौजूदा हालात से डरना चाहिए?

By सौतिक बिस्वास
Google Oneindia News
कोरोना संक्रमण
Getty Images
कोरोना संक्रमण

भारत में लॉकडाउन खुलने के हफ़्तों बाद और कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के चार महीनों बाद भी यहां कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं.

इस संकट से जुड़ी पांच अहम बातें गौर करने लायक हैं, जिनके बारे में हम यहां बता रहे हैं.

क्या भारत को डरना चाहिए?

ये कह सकते हैं कि भारत में स्थिति को ठीक से संभाला गया है. यहां कोरोना से संक्रमण के तीन लाख 20 हज़ार मामले सामने आए हैं. इससे भारत संक्रमण के मामलों में रूस, ब्राज़ील और अमरीका के बाद चौथे नंबर पर आ गया है. लेकिन कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर कौशिक बसु के मुताबिक भारत प्रतिव्यक्ति संक्रमण के लिहाज से 143वें स्थान पर है.

वायरस की प्रभावी प्रजनन संख्या गिर गई है. यह एक बीमारी के फैलने की क्षमता को मापने का एक तरीक़ा है. साथ ही रिपोर्ट किए गए संक्रमण के मामलों के दोगुना होने का समय भी बढ़ गया है. साथ ही, देश में कोरोना वायरस के मामलों में अब भी तेज़ी बन हुई है. मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद जैसे हॉटस्पॉट शहरों में लोगों को अस्पताल नहीं मिल रहे हैं और मौते हो रही हैं.

कोविड-19 के मरीज़ों का इलाज़ करने वाले एक डॉक्टर ने मुझे बताया, “अगर इन जगहों पर संक्रमण इस तरह बढ़ता रहा तो हालात न्यूयॉर्क जैसे हो जाएंगे.”

इन शहरों से दिल दहला देने वालीं ख़बरें सामने आ रही हैं. मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती ना किए जाने से उनकी मौत हो रही है. ऐसे ही एक दुखद मामले में एक शख़्स शौचालय में मृत पाया गया था. लोग टेस्ट नहीं करा पा रहे हैं क्योंकि लैब के पास पहले ही जांच के लिए बड़ी संख्या में सैंपल हैं.

इस महामारी के शुरू होने से पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था चरमरा रही थी. ऐसे में देश एक और सख़्त लॉकडाउन नहीं झेल सकता जिससे कारोबार ठप्प पड़ जाएंगे और लोगों की नौकरियां चली जाएंगी. ऐसे में भारत को संक्रमण रोकने के लिए और ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत है.

हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आशीष झा कहते हैं, “मैं बढ़ते मामलों को लेकर वाकई चिंतित हूं. ऐसा नहीं है कि मामले पीक पर पहुंचेंगे और उसके बाद अपने आप गिरने शुरू हो जाएंगे. ऐसा होने के लिए आपको प्रयास करने होंगे.”

दूसरे शब्दों में भारत हर्ड इम्यूनिटी पाने और वायरस को रोकने के लिए अपने 60 प्रतिशत लोगों के संक्रमित होने का इंतज़ार नहीं कर सकता. आशीष झा कहते हैं, “इसका मतलब होगा लाखों लोगों की मौत जो स्वीकार नहीं किया जा सकता.”

अस्पताल में लोग
Getty Images
अस्पताल में लोग

यूनिविर्सिटी ऑफ मिशिगन में बायोस्टैटस्टिक्स की प्रोफ़ेसर भ्रामर मुखर्जी कहती हैं कि भारत में अभी संक्रमण मामलों पर काबू नहीं पाया जा सका है. इसमें लगातार और स्थिर गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. ऐसे में हमें चिंता करनी चाहिए लेकिन पैनिक नहीं.

क्या भारत में कम मौतों का आंकड़ा भ्रामक है?

हां और नहीं. भारत में मामला मृत्यु दर (सीएफआर) या कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों का अनुपात लगभग 2.8% है. लेकिन ये मामले विवादस्पद हैं क्योंकि इन्हें लेकर कई बातें सामने आ रही हैं.

लंदन स्कूल ऑफ़ हाइजीन एैंड ट्रॉपिकल में मैथमैटिशियन एडम खुखारस्की का कहना है, “संक्रमण के कुल मामलों से मौत के आंकड़ों को विभाजत करने में समस्या ये है कि इसमें वो मामले शामिल नहीं होते जो रिपोर्ट नहीं हुए या जिनका समय पर इलाज़ ना मिलने से मौत हो गई.”

विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी के इस चरण में कुल मिलाकर सीएफआर को देखने से सरकार को आत्मसंतुष्टि ही मिल सकती हैं.

डॉक्टर मुखर्जी के मुताबिक सीएफआर एक भम्र है. अगर आप बंद हो चुके मामलों से (जहां हमें मरीज़ का क्या हुआ ये पता है) मौतों की संख्या को भाग देते हैं तो वायरस से हुई मौतों का ज़्यादा बड़ा प्रतिशत मिलेगा. यहां तक कि प्रति व्यक्ति मृत्यु दर भी बीमारी के प्रसार की समझ को सीमित करती है. लेकिन, चिंता की बात ये है कि कोविड-19 से हुईं कुल 9000 मौतों में से एक-तिहाई महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से ही हैं.

कुछ ग़लतियों के कारण मामले कम दर्ज किए जा रहे हैं. जैसे कि चेन्नई में आधिकारिक आंकड़ों के मुक़ाबले असल मामले दोगुने थे. ये गड़बड़ी इसलिए हुई क्योंकि जिन दो रजिस्टर में मौत के मामले दर्ज किए गए थे, उन्हें जोड़ा ही नहीं गया.

साथ ही दुनिया के कई देशों की तरह यहां भी एक उलझन बनी हुई है कि कोविड-19 से हुई मौत को कैसे परिभाषित करें.

अर्थशास्त्री पार्थ मुखोपाध्याय की नई शोध बताती है कि उम्र के अनुसार मौत के आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि तो भारत में युवाओं की मौतों की संख्या अनुमान से कहीं ज़्यादा है.

30 अप्रैल तक महाराष्ट्र में 40 से 49 वर्ष के लोगों की मृत्यु दर 4% थी. वहीं, इटली में इसी आयु वर्ग में मौतों की संख्या इसके दसवें हिस्से के बराबर थी.

प्रोफे़सर मुखोपाध्याय का कहना है, “हमें पता करने की ज़रूरत है कि इतने सारे नौजवान क्यों मर रहे हैं. क्या ये जीवनशैली संबंधी बीमारियों जैसे डायबिटीज़ और प्रदूषण के चलते श्वसन संबंधी समस्याओं के कारण हो रहा है? क्या बाकी दुनिया की तुलना में हमारे पास एक अस्वस्थ युवा आबादी है?”

लेकिन, जानकार कहते हैं कि फिर भी भारत में कुल मृत्यु दर कम रहेगी और मरने वालों में सबसे ज़्यादा संख्या बुजुर्गों की होगी.

प्रोफेसर मुखोपाध्याय कहते हैं, “हमारे यहां संक्रमण बड़ी संख्या में हैं लेकिन बहुत कम लोग बीमार हैं. ऐसे में हमने खुद को बेहद ख़राब स्थिति से बचा लिया है.”

जांच करते डॉक्टर
Getty Images
जांच करते डॉक्टर

भारत को चिंता क्यों करनी चाहिए?

भारत को कोरोना वायरस के मामलों को इस तरह संभालना चाहिए जैसा कि एक विज्ञान लेखक एड योंग ने अटलांटिक पत्रिका में कहा था “पैचवर्क पैंडेमिक”. इसका मतलब है कि जब कोई संक्रमण एक देश से फैलता है और दूसरे हिस्सों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है.

योंग ने देखा कि महामारी सोशल डिस्टेंसिग, टेस्टिंग की क्षमता, जनसंख्या घनत्व, आयु संरचना, सामाजिक सामूहिकता और किस्मत जैसे कारकों से प्रभावित होती है.

भारत में लाखों मजदूरों के शहर छोड़कर अपने घर लौटने के चलते संक्रमण का फैलाव हुआ. ये मजदूर अचानक हुए लॉकडाउन के कारण नौकरी खो चुके थे और उनके पैसे भी नहीं थे. वो पैदल चलकर, भीड़भाड़ वाली ट्रेनों और बसों से अपने गावों में पहुंचें. उदाहरण के लिए, ओडिशा में 80 प्रतिशत मामले इन मजदूरों के ही हैं.

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में वैसक्यूलर सर्जन अंब्रिश सात्विक कहते हैं, “इसलिए इसे भारत में फैली महामारी के तौर पर नहीं देखना चाहिए. ये दिल्ली की महामारी, मुंबई की महामारी और अहमदाबाद की महामारी है.”

इन शहरों में 100 सैंपल पर पॉज़िटिव मामलों की दर राष्ट्रीय औसत से चार से पांच गुना ज़्यादा है.

जैसे-जैसे देश भर में मामले बढ़ेंगे स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव बढ़ता जाएगा. डॉक्टर मुखर्जी कहते हैं कि भारत को स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता बढ़ाने की वाकई आवश्यकता है.

दूसरे शब्दों में, भारत को संसाधनों जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, उपकरण, दवाइयां, वेंटिलेटर को कम मामलों वाली जगहों से ऐसी जगहों पर स्थानांतरित करना चाहिए, जहां मामले पीक पर पहुंचने वाले हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि सेना की चिकित्सा सेवाएं, जिसमें उत्कृष्ट डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवा पेशेवर हैं, इन्हें तेजी से उभरते हुए हॉटस्पॉट में स्थानांतरित करने में मदद कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

क्या भारत को लंबे लॉकडाउन से मदद मिली?

जानकार कहते हैं कि भारत ने समझदारी दिखाते हुए जल्दी लॉकडाउन शुरू कर दिया ताकि वायरस के प्रसार को धीमा किया जा सके. डॉक्टर झा का कहना है, “किसी भी देश ने इतनी जल्दी लॉकडाउन नहीं किया. इससे सरकार को तैयारी करने का समय मिल गया. इससे कई मौतें होने से बच गईं.”

लेकिन, ये लॉकडाउन चार घंटों के नोटिस पर हुआ है और मज़दूरों के शहर छोड़ने के चलते ये बुरी तरह टूट गया. अब बहस इस बात पर है कि सरकार ने लॉकडाउन के समय का इस्तेमाल टेस्टिंग बढ़ाने और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में किया या नहीं. कुछ राज्यों जैसे केरल, कर्नाटक ने गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली के मुक़ाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर भारत ने अच्छी तैयारी की होती तो मुंबई, अहमदाबाद और दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने में नाकामी नहीं मिलती.

डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, तैयार बेड की कमी और सरकारी अस्पतालों पर भरोसा ना होने के चलते लोग संघर्ष कर रहे हैं. इसके कारण वो निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं जो आपात स्थिति के लिए कभी पूरी तरह तैयार नहीं थे.

ऑपरेशन करते डॉक्टर
Reuters
ऑपरेशन करते डॉक्टर

आगे क्या होगा?

भारत में टेस्टिंग अब भी एक समस्या बनी हुई है. यहां एक दिन में 150,000 टेस्ट हो रहे हैं जबकि लॉकडाउन शुरू होने पर हज़ार के करीब टेस्ट होते थे. लेकिन, फिर भी यहां पर सबसे कम प्रति व्यक्ति परीक्षण दर है.

कई लोगों का कहना है कि भारत को 30 जनवरी को पहला मामला सामने आने के बाद ही टेस्टिंग बढ़ा देनी चाहिए थी.

प्रोफेसर मुखोपाध्याय कहते हैं, “हमारे पास संसाधन थे. हम एक क्षमतावान देश हैं जिसने पहले से तैयारी नहीं की और हमने लॉकडाउन के शुरुआती फायदे को भी कम कर दिया.”

राजधानी दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के मामले, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों और मौतों की बढ़ती संख्या देरी से की गई गलत तैयारी का उदाहरण है.

आने वाले हफ़्तों में मामले और तेज़ी से बढ़ने की आशंका के चलते स्थानीय सरकार ने निजी अस्पतालों को कोविड-19 के मरीज़ों के लिए ज़्यादा बेड रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही शादी के हॉल, स्टेडियम और होटल में भी बेड लगाए जा रहे हैं. लेकिन, विशेषज्ञों को इसमें संदेह है.

आप इतने कम समय में शादी के हॉल और स्टेडियम में ऑक्सीजन पाइप कैसे लगाएंगे? यहां देखभाल के लिए डॉक्टर और नर्स कहां से आएंगे? अगर शहर के सारे आईसीयू भरे हुए हैं तो क्रिटिकल केयर के मरीज़ों का इलाज़ बैंक्वेट हॉल में कैसे होगा?

डॉक्टर सात्विक कहते हैं, “आपको सिर्फ़ मरीज़ों को निकालने और कोविड वॉर्ड बनाने की नहीं बल्कि नए आधारभूत ढांचे और क्षमता बढ़ाने की ज़रूरत है.”

अंत में विशेषज्ञों का कहना है कि नौकरशाहों के आदेशों और तात्कालिक योजना से कोई मदद नहीं मिलने वाली है. अगर सरकार प्रभावी तरीके से ये नहीं बता पाती कि संक्रमण का ख़तरा अब बना हुआ है तो सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता बनाए रखने का सामूहिक उत्साह भी मंद पड़ जाएगा.

डॉक्टर झा कहते हैं, "यह एक बहुत ही कठिन स्थिति है. हम अब भी महामारी के शुरुआती दौर में हैं और हमारे पास इस साल का इतना समय बाकी है कि हम मामलों पर नियंत्रण पा लें. सवाल यह है कि अगले 12 से 16 महीनों में भारत को क्या हासिल होने वाला है?"

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Coronavirus: These five big questions stand before India
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X