Coronavirus: केंद्र सरकार ने 50 हाई लेवल टीमों को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब के लिए किया रवाना
मुंबई। महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। अब इसे देखते हुए केंद्र सरकार पर एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में कोरोना पर काबू पाने के लिए कंटेनमेंट उपायों के लिए 50 हाई लेवल टीमों को इन राज्यों के लिए भेजा है। इस टीमों को जिम्मेदारी दी गई है कि वो महाराष्ट्र के 30, छत्तीसगढ़ के 11 और पंजाब के 9 जिलों को संभालेंगी। सरकार ने ये कदम तब उठाया है जब पहली बार देश में 24 घंटे के अंदर 1 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां 24 घटे में 47,288 नए मामले सामने आए हैं। 26,252 लोग डिस्चार्ज हुए और 155 लोगों की मौत हो गई। अकेले मुंबई में कोरोना के 9,857 नए मामले सामने आए हैं। 21 लोगों की मौत हुई है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने PM मोदी को पत्र लिखकर 25 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की अनुमति देने का अनुरोध किया है। उन्होंने वैक्सीन के लिए 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अनुमति देने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए PM का धन्यवाद भी किया।
भारत को मिनी लॉकडाउन की जरूरत क्योंकि इस महीने पीक पर होगी कोरोना की दूसरी लहर: AIIMS डायरेक्टर