क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 75 दिन बाद 5000 से ज्यादा नए केस, दो जिलों में बढ़ी सख्ती

महाराष्ट्र में 75 दिन बाद 5000 से ज्यादा नए केस, दो जिलों में बढ़ी सख्ती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में काफी समय तक कोरोना के मामले लगातार घटने के बाद एक बार फिर संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक हफ्ते से राज्य में नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ढाई महीने के बाद महाराष्ट्र में गुरुवार को पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कई शहरों में सख्तियां बढ़ाई गई हैं। दो जिलों अमरावती और यवतमाल में सबसे ज्यादा पाबंदियां की गई हैं। वहीं मुंबई में भी बीएमसी ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है।

XSACDF

अमरावती में इस सप्ताहंत लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। अमरावती में शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा। जिला प्रशासन ने कहा है कि कोरोना के मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। वहीं यवतमाल में भी सख्ती की गई है। स्कूल-कॉलेज 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं। शादियों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं सड़कों पर पांच से ज्यादा लोगों को जमा होने की इजाजत नहीं होगी।

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक अब अगर किसी बिल्डिंग में पांच या इससे ज्यादा कोरोना के मरीज मिलत हैं तो उसे सील कर दिया जाएगा। बीएमसी की ओर से कहा गया है कि जो लोग होम क्वारंटीन किए जाएंगे, अब उनके हाथों पर स्टैम्प लगाए जाएंगे। वहीं बिना फेस मास्क के लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए 300 मार्शल को हायर किया जाएगा। इसके अलावा मुंबई में भी उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त मार्शल लगाए जाएंगे।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 5,427 नए कोविड-19 केस मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 20,81,520 पहुंच गए हैं। वहीं 51,669 लोगों की मौत राज्य में कोरोना से हुई है। राज्य में 40,858 एक्टिव मरीज हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में बीते एक हफ्ते से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी एक दिन पहले चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा है कि अगर लोग सावधानी नहीं बरतेंगे तो फिर लॉकडाउन भी लगाना पड़ सकता है।

बीएमसी ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, मास्क पर निगाह रखने के लिए तैनात होंगे मार्शलबीएमसी ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन, मास्क पर निगाह रखने के लिए तैनात होंगे मार्शल

Comments
English summary
Coronavirus New Restrictions In Maharashtra two districts As Daily Cases Cross 5000 After 75 Days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X