क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अस्पताल के बाहर भी फरिश्ते बने डॉक्टर, ड्यूटी के बाद गरीबों में बांट रहे खाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश और दुनिया में कोरोना वायरस के संकट के बीच डॉक्टर लगातार इससे लड़ रहे हैं। एक तरफ डॉक्टर अस्पतालों के भीतर लंबी ड्यूटी कर रहे हैं तो वहीं बाहर भी वो सेवा में लगे हैं। कई डॉक्टरों के संगठन गरीबों, मजदूरों के लिए खाना भी उपलब्ध करा रहे हैं। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स के जेरिएट्रिक मेडिसन डिपार्टमेंट के कई डॉक्टर 10 घंटे ड्यूटी करने के बाद लोगों को खाना भी पहुंचा रहे हैं।

िनु

इन डॉक्टरों का कहना है कि ये उनके डिपार्टमेंट और दूसरे डॉक्टरों के सहयोग से वो ये सब कर रहे हैं। उनका कहना है कि डॉक्टर बहुत तरीके से जानते हैं कि सही भोजन का मिलना खासतौर से किसी बीमारी या महामारी के समय कितना जरूरी है। ऐसे में हमने ये फैसला किया है कि जितना हो सके, गरीबों तक खाना पहुंचाया जाए। इसके लिए उन्होंने एक फोन नंबर भी दिया है और एक गाड़ी खासतौर से इसी काम के लिए लगाई गई है।

देश में 25 मार्ट से लगातार लॉकडाउन है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया, जिसे अब 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में गरीबों और मजदूरों के सामने रोजी रोटी का भारी संकट खड़ा हो गया है। वहीं देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 13387 हो गई है, वहीं इससे 437 लोगों की मौत हो चुकी है। इस खतरनाक बीमारी से 1748 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 628 केस सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं।

दुनिया में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या अब बीस लाख को पार कर गई है। दुनियाभर में अब तक 21,82,308 लोगों में संक्रमण पाया जा चुका है। इससे अब तक एक लाख 45 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दुनिया का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है। अमरीका में 34,617 मौतें कोरोना से हुई हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। इटली में 22,170, स्पेन में 19,315 और फ्रांस में 17,929 लोगों की जान ये वायरस ले चुका है।

इमरजेंसी से मरीजों को लौटाने की मिल रही शिकायतें, इलाज से इनकार नहीं कर सकते अस्पताल: स्वास्थ्य मंत्रीइमरजेंसी से मरीजों को लौटाने की मिल रही शिकायतें, इलाज से इनकार नहीं कर सकते अस्पताल: स्वास्थ्य मंत्री

Comments
English summary
Coronavirus Lockdown Delhi Doctors Distribute Meals To poors Migrants
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X