क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना से बचने के लिए अगर आप प्रयोग करते हैं N-95 मास्‍क तो हो जाइए सावधान, सरकार ने दी बड़ी चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्‍क का इस्‍तेमाल बेहद जरूरी है, लेकिन अगर आप N-95 मास्‍क का प्रयोग करते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लेटर लिखकर इसके प्रयोग पर रोक लगाने को कहा है। सरकार के मुताबिक, वाल्व लगे N-95 मास्क वायरस को बाहर निकलने में मदद नहीं करता है। एन-95 मास्क का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब है। आपको बता दें कि देश में करीब साढ़े 11 लाख कोरोना के केस हो गए हैं जबकि इस जानलेवा बीमारी के कारण 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Recommended Video

Coronavirus:N-95 Mask को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी,इससे नहीं रुकता Corona | वनइंडिया हिंदी
होममेड फेस एंड माउथ कवर के इस्तेमाल को लेकर एडवाइजरी जारी

होममेड फेस एंड माउथ कवर के इस्तेमाल को लेकर एडवाइजरी जारी

डीजीएचएस ने स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होममेड फेस एंड माउथ कवर के इस्तेमाल को लेकर एडवाइजरी जारी की है। डीजीएचएस राजीव गर्ग ने पत्र में कहा "आपको यह जानकारी देनी है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए उपायों के लिए वैध रेस्पिरेटर एन-95 मास्क का उपयोग हानिकारक है क्योंकि यह वायरस को मास्क से बाहर निकलने से नहीं रोकता है। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सभी संबंधितों को फेस / माउथ कवर का उपयोग करने और एन -95 मास्क के अनुचित उपयोग को रोकने का निर्देश दें।"

गर्म पानी में थोड़ा नमक मिलाकर धोएं होममेड मास्‍क

गर्म पानी में थोड़ा नमक मिलाकर धोएं होममेड मास्‍क

एडवाइजरी में कहा गया है कि फेस मास्क ऐसे कपड़े का बना हो जिसे पांच मिनट में धोकर जल्दी से सुखाया जा सके। साथ ही गर्म पानी में थोड़ा नमक मिलाकर भी कपड़े को धोया जा सकता है। एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि कैसे घर पर मास्क को बनाया जा सकता है और मास्क इतना फिट रखें कि कान, नाक और मुंह के पास किसी तरह की कोई जगह खाली ना रह जाए।

किसी से शेयर न करें मास्‍क

किसी से शेयर न करें मास्‍क

मास्क पहनने से पहले लोग अच्छे से अपने हाथों को धोएं और एक बार इस्तेमाल करने के बाद या तो उसे फेंक दे और अगर कपड़े का बना है तो गर्म पानी में धोकर उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। अपना फेस मास्क किसी के साथ साझा ना करें, परिवार के हर सदस्य के पास अपना अलग फेस मास्क होना चाहिए।

कोरोना वैक्‍सीन को लेकर लोगों में क्रेज, ह्यूमन ट्रायल के लिए चाहिए थे 100 वॉलंटियर, लग गई हजारों की लाइन कोरोना वैक्‍सीन को लेकर लोगों में क्रेज, ह्यूमन ट्रायल के लिए चाहिए थे 100 वॉलंटियर, लग गई हजारों की लाइन

Comments
English summary
Coronavirus: Govt warns against use of N-95 masks with valved respirators.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X