क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mangaluru Blast: मंगलुरु कुकर बम ब्लास्ट के आरोपी की तस्वीर आई सामने, ISIS-शैली में दिया था पोज

Google Oneindia News

Mangaluru Blast: मंगलुरु विस्फोट के आरोपी मोहम्मद शारिक की 'कुकर बम' के साथ तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है। जिसमें उसे कुकर बम को पकड़े हुए दिखाया गया है। साजिश को अंजाम (Mangaluru Cooker Bomb Blast)देने से पहले आतंकी ने आईएसआईएस-शैली में फोटो खिंचवाई है। शारिक को 'इस्लामिक स्टेट स्टाइल' में सर्किट तारों के साथ कुकर पकड़े देखा जा सकता है। खुफिया सूत्रों का दावा है कि शारिक को कट्टरपंथी बना दिया गया था । वह भारत में फर्जी आधारकार्ड के जरिए आतंकियों को सक्रिय करता था।

Mohammed Shariq/Photo PTI

सूत्रों के मुताबिक गत सप्ताह शनिवार को शारिक बम लगाने जा रहा था, तभी ऑटोरिक्शा में विस्फोट हो गया। विस्फोट में शारिक और ऑटो चालक घायल हो गए। घटना को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आरोपी के आतंकी लिंक होने की आशंका व्यक्त की थी। इसके ठीक अगले दिन यानी सोमवार ये तस्वीर सामने आई है। जिसमें उसे आईएसआईएस स्टाइल में पोज देते हुए दिखाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक गत सप्ताह शनिवार शाम को शारिक बम लगाने जा रहा था, तभी ऑटोरिक्शा में विस्फोट हो गया। विस्फोट में शारिक और ऑटो चालक घायल हो गए। विस्फोट पुलिस थाने के पास एक ऑटोरिक्शा में हुआ, जिसमें मोहम्मद शरीक यात्री और चालक घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आरोपी के आतंकी लिंक होने की आशंका व्यक्त की थी। इसके ठीक अगले दिन यानी सोमवार ये तस्वीर सामने आई है। जिसमें उसे आईएसआईएस स्टाइल में पोज देते हुए दिखाया गया है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को घटना को लेकर कहा कि ये एक आतंकी घटना लग रही है। आरोपी ने कोयम्बटूर अन्य स्थानों का भ्रमण किया था। वहां हुए विस्फोट से तस्वीर साफ हो जाती है।

 Drishyam 2: बॉक्स ऑफिस पर बज रहा 'दृश्यम 2' का डंका, टिकटों की बढ़ती मांग के बीच सिनेमाघरों ने लिया ये फैसला Drishyam 2: बॉक्स ऑफिस पर बज रहा 'दृश्यम 2' का डंका, टिकटों की बढ़ती मांग के बीच सिनेमाघरों ने लिया ये फैसला

वहीं मामले की जांच कर रही कर्नाटक पुलिस ने कहा कि तमिलनाडु में कोयम्बटूर में एक मंदिर के बाहर इसी तरह का विस्फोट हुआ था, इस दौरान शारिक ने फर्जी आईडी का प्रयोग किया गया था। इस साजिश में भी शारिक का हाथ था। खुफिया एजेंसियों ने रविवार को मैसूर में शारिक के किराए के घर से विस्फोटक, एक मोबाइल फोन, दो फर्जी आधार कार्ड, एक पैन, डेबिट कार्ड और एक अनयूज्ड सिम बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, धमाका करने के लिए डेटोनेटर, तारों और बैटरियों से लैस कुकर का इस्तेमाल किया गया। विस्फोट के बाद ऑटोरिक्शा का इंटीरियर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Comments
English summary
Cooker bomb conspiracy accused photo surfaced poses in ISIS-style Mangaluru blast case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X