क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, जमीन पर कैसे काम करते हैं बीजेपी के 'आईटी योद्धा'?

Google Oneindia News

नई दिल्ली-पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में गुरुवार को पहले चरण में ही वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में बीजेपी के एक लोकल वर्कर की सोशल मीडिया पर एक्टिविटी चर्चा का विषय बना हुआ है। 36 साल के दीपक दास जहां भी रहते हैं उनकी आंखें उनके दो सेल फोन के इर्द-गिर्द ही दौड़ती रहती हैं। इतना ही नहीं वे पार्टी के लिए फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर एक्टिव रहते हैं।

1,114 वॉट्सएप ग्रुप का एक एडमिन

1,114 वॉट्सएप ग्रुप का एक एडमिन

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक कूच बिहार के गोपालपुर गांव में एक छोटी सी फार्मेसी चलाने वाले दीपक कहते हैं कि उनके जैसे कार्यकर्ताओं की वजह से ही आज पार्टी वहां के जमीनी वोटर्स तक पहुंच पा रही है। उनके मुताबिक उनके जैसे कई इलाकों में 'सोशल मीडिया साइलेंट वेपन' का काम कर रहा है। उनका आरोप है कि टीएमसी के "आतंक और दबदबे के कारण भाजपा के लिए व्यक्तिगत तौर पर कैंपेन करना संभव नहीं है।" दास अपने बारे में सबसे बड़ा खुलासा करते हुए बताते हैं कि,'आईटी योद्धा' कूच बिहार में की प्लेयर हैं,जहां गुरुवार को पहले चरण में चुनाव हो रहे हैं। वे कहते हैं- "मैं पार्टी का जिला आईटी सेल कनवेनर हूं। यहां मैं 1,114 वॉट्सएप ग्रुप का एडमिन हूं, मैं पार्टी के फेसबुक पेज को देखता हूं और ट्विटर ट्रेंड्स ऑर्गेनाइज करता हूं।"
उनके एक नंबर पर 229 वॉट्सएप ग्रुप हैं और दूसरे पर 885. हर ग्रुप पर कम से कम 30 और ज्यादा से ज्यादा 250 लोग हैं। लोगों के ग्रुप छोड़ने और जुड़ने के कारण रोज नंबर बदलते रहते हैं। उनके पास सुबह के 6 में बजे से एक मिनट की फुर्सत नहीं रहती। पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक वाले दिन उन्होंने लगातार 24 घंटे काम किया।

40 लोगों की टीम के बॉस

40 लोगों की टीम के बॉस

5 साल की बेटी के पिता दास के मुताबिक उन्हें कोलकाता में बीजेपी के प्रदेश आईटी सेल ने सोशल मीडिया की ट्रेनिंग दी है। हावड़ा में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ एक सेशन में भी वो हिस्सा ले चुके हैं। उनके अनुसार शाह ही उन लोगों को आईटी योद्धा कहकर बुलाते हैं और उन्होंने ही सोशल मीडिया के लिए डूज एंड डोंट्स की लिस्ट दी हुई है। लोगों के नंबर जोड़ने के बारे में उनक कहना है कि शुरुआत में उन्होंने पार्टी और सरकार के बारे में बात करने के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया था, इसी दौरान उन्हें हर परिवार से स्मार्टफोन्स के नंबर मांग लिए थे। इसके अलावा पार्टी की मेंबरशिप कैंपेन के दौरान भी नंबर मिल गए। दास नरेंद्र मोदी के लिए 2014 में बीजेपी में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें ब्लॉक सचिव बना दिया। 2015 में एंड्रॉयड फोन खरीदने के बाद से ही वे सोशल मीडिया पर बीजेपी का कैंपेन चला रहे हैं। इस साल पार्टी ने उन्हें 10,000 रुपये का सेलफोन और प्रोटेबल चार्जर खरीद कर दिया है और अब पार्टी उनका यात्रा खर्च भी चुकाने लगी है। वे 12वीं तक की पढ़ाई कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आर्थिक तंगी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ गई। आज कूच बिहार में वे 40 लोगों की सोशल मीडिया टीम को हेड कर रहे हैं। उनकी टीम सेलफोन और डीएसएलआरा कैमरा से लैस है।

इसे भी पढ़ें- ममता सरकार को SC ने लगाई फटकार, आप लोगों को चुप नहीं करा सकतेइसे भी पढ़ें- ममता सरकार को SC ने लगाई फटकार, आप लोगों को चुप नहीं करा सकते

'आईटी योद्धा' की असली चुनौती

'आईटी योद्धा' की असली चुनौती

अखबार के मुताबिक दास ये भी मानते हैं कि टीएमसी के ग्रुप में सेंध लगाने के लिए फेक एकाउंट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि उनकी सफाई है कि, "तृणमूल के पास यह (फेक एकाउंट्स) ज्यादा हैं। मेरे और मेरे साथियों के पास असली एकाउंट्स हैं। कुछ लोग हैं, जिससे लगता है कि वे टीएमसी समर्थक हैं। वे देखते हैं कि टीएमसी की टीम क्या कर रही है और हमें बताती है। वे अपने ग्रुप में टीएमसी की आलोचना भी करते हैं। टीएमसी हमारे साथ भी ऐसा ही करती है।" वे बतातें हैं कि उनका नेटवर्क बहुत बड़ा है। वह हर जगह निगाह रखते हैं और विरोधी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के स्कैंडल से जुड़े फोटो और विडियो हमें भेजते रहते हैं। अभी हाल ही में एक विरोधी दल के नेता का कंप्रोमाइजिंक पोजिशन वाला फोटो किसी ने पोस्ट किया था। हमनें उसे तुरंत वायरल कर दिया। उनके अनुसार फेसबुक पर लोगों को जोड़ने के लिए उन्हें न्यूज भी डालने पड़ते हैं और डिबेट में भी हिस्सा लेना पड़ता है। तभी जाकर लोग जुड़ते हैं। बीच-बीच में पार्टी के मैसेज भी डालते रहते हैं। लेकिन, उनकी मुश्किल ये है कि कई बार सोशल मीडिया पर और कई बार शॉप पर भी विरोधियों ने उन्हें निशाना बनाया है और धमकी भी दी है। इसलिए बहुत लोग सामने से काम नहीं करते। चुनाव के दिन उनकी ड्यूटी बढ़ जाती है और उन्हें बूथ पर होने वाली हिंसा की तस्वीरें ऊपर, चुनाव आयोग, पुलिस और मीडिया को भेजनी पड़ती हैं।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: महाराष्ट्र के जलगांव में मंच पर ही गुत्थमगुत्था हो गए भाजपा कार्यकर्ताइसे भी पढ़ें- VIDEO: महाराष्ट्र के जलगांव में मंच पर ही गुत्थमगुत्था हो गए भाजपा कार्यकर्ता

Comments
English summary
Cooch Behar:BJP’s social media boss juggles 1,114 WhatsApp groups
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X