क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस की आईटी सेल के सदस्य पर यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस के सोशल मीडिया विंग में पूर्व महिला कर्मचारी ने अपने सहयोगी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि यह सदस्य ऑफिस में अपने गलत हावभाव से उसे असहज महसूस कराता था। इस मामले में नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि हमने शिकायत के बाद चिराग पटनायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जिस महिला ने चिराग पर यौन शोषण का आरोप लगाया है वह कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @INCIndia और @INCSandesh को संभालती थी।

बुरे दौर से गुजरना पड़ा

बुरे दौर से गुजरना पड़ा

महिला ने बताया कि उसने इस बारे में सीधे आईटी सेल की मुखिया दिव्या स्पंदना से शिकायत की थी। महिला ने बताया कि मैंने 5 मार्च को ऑफिस ज्वाइन किया था, जोकि 15 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर स्थित है। मेरा काम था कि मैं उन ट्वीट को आगे बढ़ाउंगी जिसे पटनायक ने पहले ट्वीट किया था, लेकिन इस दौरान मुझे बहुत बुरे दौर से गुजरना पड़ा। एफआईआर में कहा गया है कि 4 अप्रैल से 23 मई के बीच पटनायक ने महिला की व्यक्तिगत स्वतंत्रता को छीन लिया था, वह लगातार महिला के करीब आता जा रहा था।

मेरी शरीर के पास आकर सांस लेता था

मेरी शरीर के पास आकर सांस लेता था

महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह कंप्यूटर स्क्रीन पर काम के दौरान व्यस्त थी तो इस दौरान पटनायक मेरे पीछे आ गया जोकि किसी भी लिहाज से सही नहीं था, वह मेरी शरीर के करीब अपनी सांस को छोड़ता था, यह पूरी तरह से ओछा और अनैतिक था। वह अपने जूते मेरी डेस्क के पास प्लेटफॉर्म पर रखता था और जूते से मेरी ओर इशारा करता था। वह मेरे शरीर के उभार को घूरता था जोकि मेरे लिए काफी असहज था, इस तरह की स्थिति का मुझे हर रोज सामना करना पड़ता था।

इसे भी पढ़ें- बच्ची से की छेड़छाड़, लोगों ने आरोपी को बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

नौकरी जाने का था डर

नौकरी जाने का था डर

अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि पटनायक के पास किसी को भी नौकरी से निकालने का अधिकार था, इस वजह से मुझे उसके इस व्यवहार को बर्दाश्त करना पड़ता था क्योंकि मुझे नौकरी जाने का डर था। लेकिन अपने कार्यकाल के अंत में 22 मई को मैंने बिना कहे पटनायक को बहुत कुछ कहा और बाद में उसे उसके दुर्व्यवहार को सिरे से खारिज करते हुए उसका विरोध किया। मैंने दिव्या को इस बारे में बताने की कोशिश की लेकिन उसने मेरी बात को सुनने से इनकार कर दिया और उसने इस मुद्दे को मेरे काम और प्रदर्शन की ओर मोड़ दिया।

आईटी सेल की हेड ने भी नहीं सुनी शिकायत

आईटी सेल की हेड ने भी नहीं सुनी शिकायत

पटनायक के दुराचरण और दिव्या के अडियल व्यवहार से तंग महिला ने नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया। महिला का कहना है कि इन दोनों के व्यवहार की वजह से वह जगह काम करने लायक नहीं बची थी, जिसकी वजह से महिला ने 17 मई को नौकरी छोड़ दी। महिला का इस्तीफा 24 मई को स्वीकार कर लिया गया। महिला का कहना है कि इस दौरान मेरी मानसिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी, लेकिन इसके बावजूद दिव्या का व्यवहार मेरे लिए बिल्कुल नहीं बदला। मेरे कार्यशैली और तरीके पर सवाल उठाए गए, जिसके बाद 23 मई को मैं ऑफिस में बुरी तरह से टूट गई और कभी दोबारा वहां नहीं गई।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान: चचेरी बहन से रेप की कोशिश पर पिता ने बेटे को मार डाला

Comments
English summary
Congress social media wing executive booked for harasinig his colleague. Police files FIR against him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X