क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डिफेंस कमेटी की बैठक से राहुल समेत कई सांसदों ने किया वॉकआउट, LAC पर करना चाहते थे चर्चा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 जुलाई: अगले हफ्ते से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा। इससे पहले गुरुवार को डिफेंस कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसमें राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी सांसद शामिल हुए थे, लेकिन बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद उन्होंने वॉकआउट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने डोकलाम समेत बॉर्डर संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी, लेकिन उसे नहीं माना गया। जिस वजह से उन्होंने बैठक छोड़ने का फैसला किया।

Recommended Video

Defence Committee की बैठक से Rahul Gandhi समेत Congress MPs का Walkout | वनइंडिया हिंदी
Rahul Gandhi

दरअसल पिछले साल मई में चीन ने सिक्किम और लद्दाख में घुसपैठ की थी। कुछ दिनों बाद सिक्किम में मामला शांत हो गया, लेकिन लद्दाख में विवाद जारी है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि चीन डोकलाम के आसपास के इलाकों में भी खुद को मजबूत कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस चाहती थी कि डिफेंस कमेटी की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा की जाए, लेकिन चेयरमैन ने उसे मानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद राहुल समेत तमाम कांग्रेस सांसद उठकर चले गए।

सोनिया और राहुल गांधी की कांग्रेस में क्या प्रशांत किशोर की कोई जगह है?सोनिया और राहुल गांधी की कांग्रेस में क्या प्रशांत किशोर की कोई जगह है?

पिछले साल भी किया था ऐसा
पिछले साल दिसंबर में भी डिफेंस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। उस दौरान सीडीएस बिपिन रावत सभी सदस्यों को सैन्य बलों के यूनिफॉर्म की जानकारी दे रहे थे, तभी राहुल ने उन्हें टोकते हुए चीन का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने पूछा कि लद्दाख में भारत की तैयारी क्या है? इस पर चेयरमैन जुआल ओराम ने उन्हें टोक दिया। जिससे नाराज राहुल बैठकर छोड़कर चले गए थे।

'मोदी ने चीन को दी जमीन'
राहुल गांधी शुरू से ही लद्दाख का मुद्दा उठा रहे हैं। पिछले साल उन्होंने मोदी सरकार पर लद्दाख की जमीन चीन को देने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि पीएम मोदी चीन से डरते हैं, जिस वजह से वो कभी भी अपने भाषण में उसका नाम नहीं लेते हैं।

Comments
English summary
Congress Rahul Gandhi Other MPs walked out Defence Committee meeting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X