क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला बोली वह मोदी समर्थक है तो कांग्रेस विधायक ने अनाज वापस मांग लिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक तरफ जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और दलगत राजनीति से उपर उठकर हर जरूरतमंद की मदद कर रहा है, ऐसे में राजस्थान में चौंकाने वाले घटना सामने आई है। यहां कांग्रेस विधायक ने एक महिला को राशन दिया था, लेकिन जब महिला ने ये बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करती है तो विधायक ने महिला को दिया हुआ राशन वापस ले लिया। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधुड़ी ने महिला से कहा कि मोदी पसंद हैं तो राशन नहीं मिलेगा।

महिला से अनाज वापस मांगा

महिला से अनाज वापस मांगा

कांग्रेस विधायक राशन बांटते वक्त लोगों से पूछ रहे थे कि बताओ गहलोत अच्छा है कि मोदी अच्छा है। इसी बीच एक महिला ने बोला कि मोदी अच्छा है, जिसपर विधायक ने कहा कि तुम अपना राशन रख दो यहां पर। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि मैंने ये मजाक में किया था। कांग्रेस विधायक की इस हरकत के बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है। बता दें कि कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधुड़ी पहले भी अपनी हरकतों की वजह से विवादों में रह चुके हैं।

दुनियाभर में कोरोना का खतरा

दुनियाभर में कोरोना का खतरा

कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है, वैश्विक महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख के पार जा चुकी है वहीं, 1.50 लाख से अधिक लोगों की जानें गई हैं। दुनिया के 200 से ज्यादा देश मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप गहराता जा रहा है, भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर से अबतक 15,712 मामले सामने आए हैं। कुल 507 मरीजों की मौत हो चुके हैं। देश में कोरोना के 12,974 एक्टिव केसेज हैं जबकि 2230 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है, यहां संक्रमितों की संख्या 3000 के पार जा चुकी है। महाराष्ट्र में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में 10729 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 33984 वाहनों को जब्त किया गया नई दिल्ली में किसी भी प्रकार से थूकने या खुले में शौच करने वाले को 1000 रुपये जुर्माना भरना होगा। गुटखा, तंबाकू और शराब बेचने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

इसे भी पढ़ें- Lockdown के दौरान रेलवे ने तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले साल से दोगुना पहुंचाया खाद्यानइसे भी पढ़ें- Lockdown के दौरान रेलवे ने तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले साल से दोगुना पहुंचाया खाद्यान

Comments
English summary
Congress MLA asked woman to return the ration after she said she is Modi supporter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X