क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैफुद्दीन सोज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है कांग्रेस

Google Oneindia News

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित बयानों के बाद कांग्रेस पार्टी को काफी विवादों का सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज और गुलाम नबी आजाद के बयान चर्चा में हैं। सैफुद्दीन सोज ने कहा था कि कश्मीर में शांति लाने के लिए केंद्र सरकार को हुर्रियत अलगाववादी नेताओं से बात करनी चाहिए। इससे पहले सोज पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ की तारीफ भी कर चुके हैं।

सैफुद्दीन सोज ने की थी मुशर्रफ की तारीफ

सैफुद्दीन सोज ने की थी मुशर्रफ की तारीफ

सैफुद्दीन सोज ने कहा था कि मुशर्रफ सही थे कि अगर चुनने का मौका मिले तो कश्मीरी आजादी चुनेंगे।' सोज के इस विवादित बयान के बाद पार्टी ने उनसे किनारे कर लिया है। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस जल्द ही सोज के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

 गुलाम नबी आजाद के बयान से भी खुश नहीं है कांग्रेस आलाकमान

गुलाम नबी आजाद के बयान से भी खुश नहीं है कांग्रेस आलाकमान

सोज के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के बयान के बाद भी कांग्रेस को असहजता का सामना करना पड़ रहा है। गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि आर्मी ऑपरेशन में आतंकियों से ज्यादा आम लोगों की जान गई। उनके इस बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस पार्टी और गुलाम नबी आजाद पर जमकर निशाना साधा था।

दोनों नेताओं से नाराज है कांग्रेस आलाकमान

दोनों नेताओं से नाराज है कांग्रेस आलाकमान

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेतृत्व को आजाद और सोज के बयान पसंद नहीं आए। कांग्रेस का कहना है कि जम्मू-कश्मीर नीति के मामले में मोदी सरकार की नीति विफल रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी इस मोर्चे पर एनडीए को घेरने की तैयारी कर रही है। लेकिन, खुद के नेताओं के बयान के कारण कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा। कांग्रेस के कई नेता इन दोनों नेताओं के बयानों पर बोलने से बच रहे हैं।

मेजर की पत्नी की मर्डर केस में नया मोड़, दूसरे मेजर से अफेयर का शव, इस शख्‍स को किया था आखिरी कॉलमेजर की पत्नी की मर्डर केस में नया मोड़, दूसरे मेजर से अफेयर का शव, इस शख्‍स को किया था आखिरी कॉल

Comments
English summary
Congress may take disciplinary action against Saifuddin Soz on kashmir remark
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X