क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JEE-NEET एग्जाम: विरोध के बजाए ओडिशा के सीएम ने छात्रों के लिए निकाला बेहतरीन रास्ता

Google Oneindia News

नई दिल्ली: JEE और NEET परीक्षाओं को लेकर देशभर में विरोध जारी है। इस बीच केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर इस बार परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएंगी। ऐसे में छात्र किसी गलतफहमी में ना रहें और तैयारी करें। जिस पर ओडिशा सरकार ने छात्रों के लिए कुछ ऐसे कदम उठाए हैं, जिनकी तारीफ हो रही है। साथ ही अब अन्य राज्य भी ओडिशा की राह पर चल पड़े हैं।

JEE-NEET

दरअसल सबसे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को परीक्षाएं आगे बढ़ाने के लिए एक पत्र लिखा था। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्होंने पीएम से बताया कि महामारी और बाढ़ की चपेट में होने से ओडिशा में परीक्षाएं करवाना ठीक नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद सीएम पटनायक ने ऐसा प्लान तैयार किया, जिससे मुश्किल वक्त में भी छात्रों की राह आसान हो जाए।

NEET-JEE Exams: मध्य प्रदेश में छात्रों के लिए बड़ी राहत, मिलेगी आने-जाने की मुफ्त सुविधाNEET-JEE Exams: मध्य प्रदेश में छात्रों के लिए बड़ी राहत, मिलेगी आने-जाने की मुफ्त सुविधा

ओडिशा के मुख्य सचिव असित कुमार त्रिपाठी के मुताबिक JEE और NEET के छात्रों की यात्रा पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा। जिन छात्रों के पास परीक्षा केंद्रों तक जाने के लिए वाहन की सुविधा नहीं है, वो सरकारी परिवहन सेवा का फ्री में उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा राज्य के पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग कॉलेजों और आईटीआई के हॉस्टल्स में जरूरतमंद छात्रों के फ्री में रुकने की व्यवस्था उपलब्ध होगी। हर जिले में एक आईटीआई को नोडल केंद्र बनाया गया है, जहां पर छात्र जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यहीं से उनके परिवहन और रुकने की व्यवस्था की जाएगी। जेईई मेन्स परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि NEET 2020 का आयोजन 13 सितंबर को होगा।

कई राज्य JEE और NEET परीक्षाओं का विरोध कर रहे हैं, तो कई राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में इससे संबंधित एक याचिका भी डाली है, ताकी परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जा सके। वहीं इसके विपरीत सीएम नवीन पटनायक अपनी प्रशासनिक टीम के साथ छात्रों की मुश्किलें कम करने में लगे हैं, ताकी इन मुश्किल हालातों में भी वो आसानी से परीक्षा दे सकें।

Comments
English summary
cm naveen patnaik announces free transport and accommodation for jee neet candidates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X