क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM अमरिंदर बोले- अब तक 55 किसानों की हुई मौत, मंत्रियों के साथ मिलकर मामला सुलझाएं पीएम मोदी

Google Oneindia News

Farmers Protest Update: दिल्ली से लगती सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। पंजाब सरकार भी शुरू से ही इस कानून के विरोध में है। अब एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने केंद्र सरकार से नए कानून को वापस लेने की मांग की है।

Recommended Video

Farmers Protest : कृषि कानूनों को लेकर Captain Amarinder Singh ने दिया बड़ा बयान | वनइंडिया हिंदी
Amarinder

सीएम अमरिंदर ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है कि पूरे देश में किसान समुदाय एक मांग कर रहा हो और सरकार उसे नजरअंदाज करे। देश की जनता के प्रति केंद्र सरकार की जवाबदेही है। किसानों ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। ऐसे में मुझे लगता है कि केंद्र को नए कानूनों को निरस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को विरोध करने का पूरा अधिकार है। किसानों के साथ मेरी सहानुभूति 101 प्रतिशत है। मौजूदा वक्त में दिल्ली की सीमा पर बूढ़े और महिलाएं बैठी हैं। आखिरी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 55 किसानों की मौत हुई है, वो अपने हक के लिए जीवन का बलिदान कर रहे हैं।

सीएम ने आगे कहा कि अगर किसान कानूनों को वापस लेने के लिए कह रहे हैं, तो आप कानून वापस ले सकते हैं। फिर बाद में आप किसान संगठनों से बात कर सकते हैं। अगर केंद्र सरकार चाहती है कि किसान अपने घर जाएं तो कानूनों को निरस्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई कानून ऐसा तो नहीं है कि उसे छूआ (बदला) नहीं जा सकता है। उदाहरण के तौर पर आप खुद देख सकते हैं कि संविधान लागू होने के बाद से अब तक 100 से ज्यादा बार उसमें संशोधन हो चुका है।

किसान आंदोलन: बारिश में भी पीछे हटने को तैयार नहीं किसान, बनाए वॉटर प्रूफ टेंटकिसान आंदोलन: बारिश में भी पीछे हटने को तैयार नहीं किसान, बनाए वॉटर प्रूफ टेंट

कैप्टन अमरिंदर के मुताबिक किसानों की समस्या का समाधान पीएम मोदी को अपने मंत्रियों के साथ बैठकर खोजना चाहिए। पंजाब के हालात पर उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना मेरा कर्तव्य है और मैं किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दूंगा। मैंने ऑपरेशन ब्लू स्टार, आतंकवाद का समय, सीएम की हत्या देखी है। पाकिस्तान रोजाना ड्रोन भेज रहा है, वो या तो पंजाब आते हैं या फिर कश्मीर। वो हालात से निपटने में पूरी तरह समझ हैं।

Comments
English summary
cm Amarinder on Farmers Protest solution has to be found at the level of pm
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X