क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीमा पर तनाव के बीच चीन ने अरुणाचल के पास बसा लिए तीन गांव, सैटेलाइट इमेज से हुआ बड़ा खुलासा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सीमा पर विवाद को लेकर चीन बाज नहीं आ रहा। अब जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक चीन ने बुम ला पास से करीब पांच किलोमीटर दूर तीन गांव बसाए हैं। ये तीनों गांव पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश में भारत, चीन और भूटान के बीच त्रिकोणीय जंक्शन के करीब स्थित है। इस पूरे इलाके को लेकर भारत और चीन के बीच विवाद चलता है। ऐसे में इस तरह गांवों का बसाना चीन की तरफ से क्षेत्रिय दावों को मजबूत करने की तरफ बढ़ाया गया कदम माना जा रहा है।

Recommended Video

India China Tension: Arunachal के नजदीक China ने बसाए गांव, ग्रामीणों को किया शिफ्ट | वनइंडिया हिंदी
सीमा पर तनाव के बीच चीन ने अरुणाचल के पास बसा लिए तीन गांव, सैटेलाइट इमेज से हुआ बड़ा खुलासा

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक सैटेलाइट इमेज से इस बात की जानकारी हुई है। आपको बता दें कि चीन हमेशा से अरुणाचल के आसपास के एरिया पर अपना दावा करता रहता है और उसका इस तरह गांव बसाना इन दावों को और मजबूत करेगा। वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच पहले से चल रहे सीमा विवाद को और गहरा बनाएगा। चीन के मामलों पर गहराई से नजर रखने वाले चेलानी का कहना है कि चीन भारत की सीमा के पास कम्युनिस्ट पार्टी के हैन चाइनीज और तिब्बती सदस्यों को बसा रहा है।

जैसे चीन दक्षिण चीन सागर में मछुआरों का इस्तेमाल करता है। चीन भारतीय गश्त वाले हिमालयी क्षेत्रों में घुसपैठ करने के लिए नागरिक संसाधनों- चरवाहों और ग्रेजर (घास खाने वाले जानवरों) का उपयोग करता है। आपको बता दें कि ये सैटेलाइट इमेज ऐसे समय पर सामने आई है जब एक सप्‍ताह पहले भूटानी क्षेत्र में चीनी गांवों को बसाने की तस्वीरें सामने आई थीं। यह डोकलाम की उस साइट से करीब सात किलोमीटर दूर है, जहां वर्ष 2017 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी थी।

क्‍या दिख रहा है सैटेलाइट इमेज में

एनडीटीवी के मुताबिक ये सैटेलाइट इमेज प्‍लैनेट लैब्‍स से हासिल की गई हैं। एक तस्‍वीर 17 फरवरी 2020 की है। इस तस्‍वीर में सिर्फ एक गांव दिख रहा है। इसमें 20 से ज्‍यादा घर नजर आ रहे हैं। ये घर लकड़ी के बने हुए हैं। आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों में अमूमन लकड़ी के घर बनाए जाते हैं। इसके छत को लाल रंग से पेंट किया गया है। वहीं दूसरी तस्‍वीर 29 नवंबर 2020 की है। इस तस्‍वीर में 50 से ज्‍यादा घर दिख रहे हैं।

8 फरवरी 2021 तक नहीं मानी ये शर्त तो डिलीट करना पड़ेगा आपको अपना Whatsapp अकाउंट 8 फरवरी 2021 तक नहीं मानी ये शर्त तो डिलीट करना पड़ेगा आपको अपना Whatsapp अकाउंट

Comments
English summary
China Sets Up 3 Villages Near Arunachal Pradesh, satellite images reveal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X