क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने 5 बीजेपी उम्मीदवारों को 50 हजार से ज्यादा अंतर से हराया

विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस का मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 15 साल का वनवास खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटने में कामयाब रही है।

Google Oneindia News

रायपुर। विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस का मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 15 साल का वनवास खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटने में कामयाब रही है। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने दो-तिहाई बहुमत के साथ 68 सीटों पर जीत दर्ज की। ये राज्य में कांग्रेस इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ-साथ कांग्रेस के कुछ विधायकों ने भी बड़ी जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया है। छत्तीसगढ़ में पूरे पांच विधायकों ने 50 हजार मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।

Chhatisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में पांच उम्मीदवारों ने 50 हजार के अंतर से जीत दर्ज की है। ये सभी विधायक कांग्रेस से हैं। इसमें कवर्धा से जीतने वाले मो. अकबर है, जिन्होंने भाजपा के अशोक साहू को पूरे 59,284 मतों से हराया। सराईपाली विधानसभा सीट पर किस्मतलाल विधायक चुने गए। इस सीट पर उन्होंने बीजेपी के श्याम तांडी को 52,288 वोटों से हराया। द्वारिकाधीश यादव खल्लारी सीट पर बीजेपी के मोनिका दीलीप साहू को हराकर 56,978 मतों से जीते।

ये भी पढ़ें: कहीं जान-बूझकर तो वायरल नहीं किया गया था एमपी में कमलनाथ का वो वीडियो?

राजिम सीट से विधायक बनने वाले वाले अमितेश शुक्ल 58,132 वोटों से जीते। इस सीट पर उन्होंने बीजेपी के संतोष उपाध्य को हराया। गुण्डरदेही सीट पर कुवरसिंह निषाद 55,394 वोटों के बड़े अंतर से जीते। उन्होंने बीजेपी के दीपक ताराचंद साहू को हराया।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को मात देकर बड़ी जीत दर्ज की है। पार्टी को 90 में से 68 सीटें मिली हैं। वहीं पिछले 15 सालों से सत्ता में काबिज भाजपा को केवल 15 सीटों से संतुष्टि करनी पड़ी। छत्तीसगढ़ में बसपा ने 2 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ (जे) ने 5 सीटें जीती हैं।

ये भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को घेरा, बोले- ताली कैप्टन को तो गाली भी कैप्टन को

Comments
English summary
Chhattisgarh Assembly Elections 2018: Congress 5 MLAs Win With Huge Fifty Thousand Margin.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X