क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑनलाइन ठगी से सीएम की पत्नी भी नहीं बचीं, छोटी सी गलती से 23 लाख गायब

सीएम अमरिंदर की सांसद पत्नी के खाते से उड़ाए 23 लाख, ऐसे की ऑनलाइन ठगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साइबर क्राइम यानी इंटरनेट से ठगी करने वालों के हौंसले अब इस कदर बढ़ चुके हैं कि आम लोग ही नहीं, बल्कि वीआईपी भी इनके शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर का है, जिनके साथ 23 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठग ने अपने आप को भारतीय स्टेट बैंक का मैनेजर बताते हुए परनीत कौर को फोन किया और सैलरी ट्रांसफर करने के नाम पर उनके खाते की जानकारी लेकर 23 लाक रुपए उड़ा लिए। मामला चूंकि मुख्यमंत्री की पत्नी और एक सांसद का था, इसलिए पुलिस तुरंत हरकत में आई और ठग को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, ये पूरा मामला बेहद चौंकाने वाला है।

'सैलरी ट्रांंसफर करनी है, OTP दीजिए'

'सैलरी ट्रांंसफर करनी है, OTP दीजिए'

मामला चूंकि मुख्यमंत्री की पत्नी और एक सांसद का था, इसलिए पुलिस तुरंत हरकत में आई और ठग को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, ये पूरा मामला बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल पिछले हफ्ते संसद सत्र के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परनीत कौर के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक का मैनेजर बताते हुए कहा कि आपकी सैलरी अकाउंट में ट्रांसफर करनी है, इसलिए अपने एटीएम कार्ड का नंबर और पीछे लिखा सीवीवी नंबर दे दीजिए। शख्स ने कहा कि अगर देरी हुई तो सैलरी पहुंचने में समय लग जाएगा।

<strong>ये भी पढ़ें- </strong>निधन के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गई हैं सुषमा स्वराजये भी पढ़ें- निधन के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गई हैं सुषमा स्वराज

खाते से उड़े 23 लाख रुपए

खाते से उड़े 23 लाख रुपए

सांसद परनीत कौर ने जब अपने एटीएम कार्ड की जानकारी उस शख्स को दे दी तो उसने कहा कि आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे मुझे बता दीजिए, सैलरी तुरंत ही ट्रांसफर हो जाएगी। परनीत कौर ने शख्स की बातों में आकर अपने मोबाइल पर आया ओटीपी बता दिया। इसके बाद फोन कट गया और तुरंत उनके अकाउंट से 23 लाख रुपए निकाले जाने का मैसेज आ गया। मैसेज देखते ही परनीत कौर के होश उड़ गए और उन्होंने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी। मामला सीएम की पत्नी और एक सांसद से जुड़ा था, इसलिए पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई।

ठग ने खुद को एसबीआई का मैनेजर

ठग ने खुद को एसबीआई का मैनेजर

पुलिस ने छानबीन के बाद पता लगाया तो सांसद से ठगी करने वाला शख्स झारखंड के जामताड़ा इलाके का निकला, जिसका नाम अताउल अंसारी बताया जा रहा है। ठगी के ही एक और मामले में अताउल अंसारी को झारखंड पुलिस ने 3 अगस्त को ही गिरफ्तार किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी शख्स को झारखंड के जामताड़ा से रिमांड पर पंजाब लाने के लिए रवाना हो गई है। पुलिस का कहना है कि अताउल अंसारी ने खुद को एसबीआई का मैनेजर बताते हुए सांसद परनीत कौर को फोन किया और उनके अकाउंट की जानकारी लेकर खाते से 23 लाख रुपए उड़ा लिए।

लगातार सामने आ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले

लगातार सामने आ रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले

वहीं झारखंड पुलिस ने बताया कि अताउल अंसारी के खिलाफ पहले भी साइबर ठगी का मामला दर्ज है। पुलिस के मुताबिक, अताउल अंसारी को पंजाब पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। आपको बता दें कि ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां बैंक के अधिकारी के नाम से फोन कर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है। इस तरह के मामलों से बचाव के लिए पुलिस और बैंक के अधिकारी लगातार लोगों को अलर्ट करते रहते हैं कि किसी को फोन पर अपने खाते की जानकारी ना दें।

ये भी पढ़ें- इन 7 मामलों में सुषमा स्वराज हमेशा रहीं First, कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्डये भी पढ़ें- इन 7 मामलों में सुषमा स्वराज हमेशा रहीं First, कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड

Comments
English summary
Cheating Of Rs 23 Lakh With CM Amarinder Singh Wife Parneet Kaur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X