क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cervical Cancer Vaccine मार्केट में कब मिलेगी, जवाब सीरम के CEO ने कीमत के साथ दिया

Cervical Cancer Vaccine को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अहम ऐलान किया है। Cervical Cancer serum CERVAVAC price qHPV Vaccine adar poonawala

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 01 सितंबर : Cervical Cancer Vaccine को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अहम ऐलान किया है। सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (क्यूएचपीवी) गुरुवार, 1 सितंबर को दिल्ली में लॉन्च किया गया। qHPV वैक्सीन को CERVAVAC नाम दिया गया है। भारत का पहला सर्वाइकल कैंसर टीका सर्ववैक (CERVAVAC) स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। सीरम ने बताया कि CERVAVAC वैक्सीन अगले कुछ महीनों में मार्केट में मिलने लगेगी और इसकी अधिकतम कीमत भी तय की जा चुकी है।

दो साल में 20 करोड़ डोज !

दो साल में 20 करोड़ डोज !

सर्ववैक वैक्सीन लॉन्च के बाद, SII के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीका अगले कुछ महीनों में उपलब्ध हो जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि 2 साल में 20 करोड़ डोज बनाने की तैयारी की गई है।

पहले भारत में, फिर दुनियाभर में

पहले भारत में, फिर दुनियाभर में

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन पर कहा, सर्ववैक पहले भारत में रह रहे लोगों को और बाद में दुनियाभर में सप्लाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि SII दो साल में qHPV वैक्सीन की 20 करोड़ डोज बनाने की तैयारी कर रहा है।

सर्ववैक टीका महिला-पुरुष दोनों लगवा सकते हैं

सर्ववैक टीका महिला-पुरुष दोनों लगवा सकते हैं

दिलचस्प है कि लगभग ढाई महीने पहले विगत 15 जून, 2022 को, DCGI की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने SII द्वारा नौ से 26 वर्ष के आयु वर्ग के सर्वाइकल कैंसर रोगियों के लिए विकसित qHPV वैक्सीन की सिफारिश की। इस आयु वर्ग के सभी cervical cancer मरीज (पुरुष और महिला दोनों) टीका लगवा सकते हैं।

सर्वाइकल कैंसर के टीके की कीमत

सर्वाइकल कैंसर के टीके की कीमत

सर्ववैक वैक्सीन लॉन्च के मौके पर केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। CERVAC की कीमत से जुड़ी अटकलों पर पूनावाला ने कहा कि सर्ववैक की कीमत 200 रुपये से 400 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी अंतिम कीमतें तय की जानी बाकी हैं।

किस एज में होता है सर्वाइकल कैंसर

किस एज में होता है सर्वाइकल कैंसर

बता दें कि भारत में, 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं में दूसरा सबसे अधिक बार होने वाला कैंसर सर्वाइकल कैंसर है। अधिकांश cervical cancers मानव पेपिलोमावायरस के कारण होते हैं, और यौन संचारित होते हैं। सीरम का दावा है कि CERVAVAC टीका लगने पर शरीर मजबूत एंटीबॉडी प्रतिक्रिया (robust antibody response)देता है। प्रतिक्रिया बेसलाइन की तुलना में लगभग 1,000 गुना अधिक है। सभी लक्षित HPV प्रकारों और सभी खुराक और आयु समूहों के खिलाफ एक एंटीबॉडी का रिस्पॉन्स अच्छा देखा गया।

CERVAVAC को बाजार में लाने का प्रोसेस

CERVAVAC को बाजार में लाने का प्रोसेस

गौरतलब है कि गत जुलाई में, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने SII को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन मैनुफैक्चरिंग के लिए बाजार प्राधिकरण (market authorisation) प्रदान किया था। वैक्सीन के लिए चरण II और चरण III क्लीनिकल ट्रायल सफल रहने के बाद, SII ने DCGI को आवेदन किया था। qHPV वैक्सीन के लिए मार्केट ऑथराइजेशन मांगी गई थी। आवेदन सीरम में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने किया था।

ये भी पढ़ें- 'परीक्षा में नंबर कम', नाराज छात्रों ने मीटिंग का झांसा देकर शिक्षकों को पेड़ से बांधा, बुरी तरह पीटाये भी पढ़ें- 'परीक्षा में नंबर कम', नाराज छात्रों ने मीटिंग का झांसा देकर शिक्षकों को पेड़ से बांधा, बुरी तरह पीटा

Comments
English summary
Cervical Cancer serum CERVAVAC price qHPV Vaccine adar poonawala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X