PM मोदी ने तमिलनाडु को दी 31000 करोड़ की सौगात, बोले- तमिल भाषा के लिए समर्पित भारत सरकार
नई दिल्ली, 26 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तमिलनाडु को कई बड़ी सौगातें दी। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में 31,000 करोड़ के कुल 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने मंच से कहा कि हम यहां तमिलनाडु विकास यात्रा के एक और शानदार क्षेत्र का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं तो वहीं सीएम एमके स्टालिन ने द्राविड़िन मॉडल से तमिलनाडु के विकास का जिक्र किया।

तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम एमके स्टालिन की उपस्थिति में पीएम ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे समेत कई मेगा प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करते हुए तमिलनाडु के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता, संस्कृति और भाषा बेजोड़ है। यहां आने का अनुभव हमेशा ही शानदार रहा है।
चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार तमिल भाषा और संस्कृति को अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साल जनवरी में चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया गया। नया परिसर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
आतंकी यासीन मलिक कड़ी सुरक्षा के बीच जेल की अलग सेल में रहेगा, नहीं करना होगा काम: जेल अधिकारी
चेन्नई पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच रेवले स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया है। चेन्नई, एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और कटपड़ी रेलवे स्टेशनों को 1800 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पीएम ने इसके अलावा 116 करोड़ रूपए से निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के तहत चेन्नई लाइट हाउस प्रोजेक्ट निर्मित 1152 मकानों का भी उद्घाटन किया। वहीं प्रधानमंत्री ने 2,960 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन मौजूद रहे।