CBI अफसरों के घर सीबीआई की रेड, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जगह छापेमारी
CBI Raided CBI Officers House: नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अपने ही भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही अफसरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में तलाशी की। इसके अलावा सीबीआई ने गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में कई सीबीआई अधिकारियों के घर पर छापेमारी की है। इन अधिकारियों पर बैंक फ्रॉड केस में रिश्वत लेने का आरोप है।

सीबीआई ने कई अपने ही अधिकारियों को बैंक फ्राड के केस में कंपनी को मदद पहुंचाने के लिए पद का दुरुपयोग करने के मामले में आरोपी बनाया है। इसी मामले में गुरुवार सुबह को सीबीआई ने अफसरों के घरों पर छापे मारने शुरू किये।
पीटीआई की खबर के मुताबिक एक सीबीआई अधिकारी ने नाम न लिए जाने की शर्त पर बताया कि एजेंसी की जानकारी में आया था कि उसके कुछ अपने ही अधिकारियों ने बैंक फ्रॉड के एक केस में रिश्वत ली थी। अफसर के मुताबिक सीबीआई के अफसरों के खिलाफ कम से कम 5 जगहों पर छापेमारी की गई है।
जिन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उनमें कुछ ऐसे थे जो आरोपी कंपनी से लंबे समय से लगातार रिश्वत ले रहे थे।
गाजियाबाद में डीएसपी के घर छापा
जिन अधिकारियों के घर छापेमारी की गई है उनमें गाजियाबाद की सीबीआई अकादमी में तैनात सीबीआई का एक अफसर भी है। डीएसपी रैंक के इस अफसर का नाम ऋषि बताया जा रहा है। गुरुवार को जब सीबीआई टीम कौशांबी इलाके में शिवालिक टॉवर स्थित इस अधिकारी के आवास पर पहुंची तो सभी हैरान रह गए। 12 सदस्यों की सीबीआई टीम ने अफसर के फ्लैट को चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी शुरू की।
गाजियाबाद के साथ ही सीबीआई की टीम ने नोएडा और दिल्ली स्थित कई सीबीआई अफसरों के घरों पर भी छापे मारे हैं।
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला फिर पहुंचा कोर्ट, CBI कोर्ट के फैसले को चुनौती