क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#TrudeauInIndia: आज अमृतसर जाएंगे कनैडियन पीएम और पंजाब के सीएम अमरिंदर से करेंगे मुलाकात

मुंबई के बाद आज कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रड्यू पंजाब के शहर अमृतसर जाएंगे और यहां के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। पंजाब सरकार की ओर से उनके स्‍वागत की जोरदार तैयारिंया चल रही हैं। ट्रड्यू पहले स्‍वर्ण मंदिर में मत्‍था टेकने जाएंगे और फिर अमरिंदर से मिलेंगे।

Google Oneindia News

अमृतसर। मुंबई के बाद आज कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रड्यू पंजाब के शहर अमृतसर जाएंगे और यहां के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। पंजाब सरकार की ओर से उनके स्‍वागत की जोरदार तैयारिंया चल रही हैं। ट्रड्यू आज पहले अपने परिवार के साथ स्‍वर्ण मंदिर में मत्‍था टेकने जाएंगे और फिर सीएम अमरिंदर से होगी। आपको बता दें कि कनैडियन पीएम का पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह से मिलने का कोई प्‍लान नहीं था। शनिवार को जब ट्रड्यू भारत पहुंचे तो उन्‍होंने अपना मन बदल लिया। इसके बाद उन्‍होंने कनाडा के उच्‍चायोग से उनकी मुलाकात अमरिंदर सिंह से कराने का आदेश दिया गया। विदेश मंत्रालय की ओर से इसके बाद सोमवार को पंजाब सरकार के पास ट्रड्यू के पंजाब दौरे का पूरा कार्यक्रम भेजा गया और इसमें दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बारे में भी जानकारी थी।

स्‍वर्ण मंदिर के लंगर में देंगे सेवा

स्‍वर्ण मंदिर के लंगर में देंगे सेवा

स्‍वर्ण मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और आम जनता के लिए आज इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल अपनी पत्‍नी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के साथ कनाडा के पीएम का स्‍वर्ण मंदिर में स्‍वागत करेंगे। ट्रड्यू यहां के गुरु राम दास लंगर हॉल में हो रही सेवा में भी हिस्‍सा लेंगे। यह हॉल स्‍वर्ण मंदिर का कम्‍यूनिटी किचन हैं।

क्‍या मिलेगा तोहफे में

क्‍या मिलेगा तोहफे में

गुरुद्वारे की तरफ से मंदिर की फोटो को सोने में फ्रेम करवाया गया है और इस फोटो को ट्रड्यू को तोहफे के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्‍हें सिरोपा और एक शॉल भी गिफ्ट की जाएगी। कनाडा के पीएम एक हफ्ते की भारत यात्रा पर हैं। उनके साथ उनकी पत्‍नी सोफी, तीन बच्‍चे जेवियर, एला ग्रेस और हैड्रियन भी हैं।

20 मिनट की होगी अमरिंदर से मुलाकात

20 मिनट की होगी अमरिंदर से मुलाकात

सोमवार को पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्रड्यू से अपनी मीटिंग के बारे में एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी। दोनों नेता करीब 20 मिनट तक मुलाकात करेंगे। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और पीएम जस्टिन ट्रड्यू की मुलाकात ताज स्‍वर्ण होटल में होगी। बुधवार को दोपहर 12:40 मिनट पर दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। ट्रड्यू इसके बाद भारत-पाकिस्‍तान के बंटवारे पर आधारित एक संग्रहालय भी जाएंगे और फिर 1:15 मिनट पर दिल्‍ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

पहले नहीं था मिलने का प्‍लान

पहले नहीं था मिलने का प्‍लान

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पीएम जस्टिन ट्रड्यू की कैबिनेट में शामिल दो मंत्रियों डिफेंस मिनिस्‍टर हरजीत सिंह सज्‍जन और इंफ्रस्‍ट्रक्‍चर मिनिस्‍टर अमरजीत सोही पर खालिस्‍तानी आतंकियों के साथ जुड़े होने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि पिछले वर्ष कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा के डिफेंस मिनिस्‍टर हरजीत सिंह सज्‍जन से मिलने से साफ इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें-TrudeauInIndia: कनैडियन पीएम की फीकी मेहमाननवाजी की ये हैं असली वजहें!यह भी पढ़ें-TrudeauInIndia: कनैडियन पीएम की फीकी मेहमाननवाजी की ये हैं असली वजहें!

Comments
English summary
Canadian PM Justin Trudeau to visit Amrtisar and to meet Punjab CM Amarinder Singh today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X