क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budget Session: नागरिकता संशोधन कानून लाकर सरकार ने बापू की इच्छा को पूरा किया: राष्ट्रपति कोविंद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी, शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई है।

चलिए जानते हैं राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा...

'ऐतिहासिक कानून बनाए गए हैं'

'ऐतिहासिक कानून बनाए गए हैं'

अपने संबोधन में महामहिम कोविंद ने कहा कि यह दशक भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इस दशक में हमारी स्वतंत्रता के 75 साल पूरे हुए। मेरी सरकार के प्रयास से इस सदी को भारत की सदी बनाने की मजबूत नींव रखी जा चुकी है, इस लोकसभा के पहले सत्र में कार्य निष्पादन पिछले वर्षों में एक रेकॉर्ड रहा है। महिलाओं को न्याय देने वाला तीन तलाक कानून, अनियमितत जमा योजना प्रतिबंध कानून, चिटफंड संशोधन कानून, यौन अपराधों की सजा सख्त करने वाला कानून जैसे ऐतिहासिक कानून बनाए गए हैं।

यह पढ़ें: Budget Session: यह दशक का पहला सत्र, देश को मजबूत नींव की जरूरतः PM मोदीयह पढ़ें: Budget Session: यह दशक का पहला सत्र, देश को मजबूत नींव की जरूरतः PM मोदी

'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि पर फैसले के बाद जनता जिस तरह से परिपक्वता का परिचय दिया वह प्रशंसनीय है, 21वीं सदी के तीसरे दशक के प्रारंभ में, संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है। मैं पुन: नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ, सभी संसद सदस्यों को इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी होने के लिए बधाई देता हूं, मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आदर्श पर चलते हुए निष्ठा से काम कर रही है।

'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को अब अधिकार मिले हैं'

मेरी सरकार की योजनाओं ने हर धर्म के गरीबों को सुविधाएं पहुंचाई हैं। क्या जम्मू कश्मीर के लोग उन मूलभूत अधिकारों के अधिकारी नहीं हैं जो पूरे देश को दिए जाते हैं। हमने करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार किया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को बाकी देशवासियों की तरह अधिकार मिले हैं, वर्ष 2018 के अंत में जम्मू-कश्मीर में पंचायतों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुए थे। वहां ब्लॉक डिवेलपमेंट काउंसिल के भी चुनाव कराए गए। अब वहां कई योजनाओं का पारदर्शी तरीके से पूरा लाभ मिल रहा है।

'सरकार ने बापू की इच्छा को पूरा किया'

राष्ट्रपति ने संसद में कहा कि विभाजन के समय भारत के लोगों को काफी परेशानी हुई, महात्मा गांधी ने कहा था कि जो हिंदू पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते वो भारत आ सकते हैं, मेरी सरकार ने नागरिकता कानून लागू कर बापू की इच्छा पूरी की, राष्ट्रपति ने जैसे ही अपने भाषण में CAA का जिक्र किया तो विपक्षी नेताओं ने संसद में हंगामा किया और नारेबाजी की, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दौरान पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की और ननकाना साहिब की घटना का जिक्र किया।

देश को कमजोर करती है विरोध के नाम पर हिंसा

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को कमजोर करने का प्रयास करार दिया, बजट सत्र के शुभारंभ के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है।

'बोडो समझौते से जटिल समस्या का समाधान निकला'

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार ने रेकॉर्ड समय में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण करके इसे राष्ट्र को समर्पित किया, पूज्य बापू जी ने स्वच्छता को ईश्वर से भी ऊपर बताया था। हमारा दायित्व है कि गांव और शहरों को और भी साफ सुथरा बनाएं, उन्होंने कहा कि बोडो समझौते से ऐसी जटिल समस्या का समाधान निकला है जिसमें 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी, देश के आदिवासी भाई बहनों को मुख्य धारा में लाने के लिए मेरी सरकार प्रतिबद्ध है। हमारा विशेष बल स्वास्थ, शिक्षा और कौशल विकास पर है। हाल ही में अनसूचित जाति और जनजाति को लोकसभा और राज्यसभा में मिलने वाला आरक्षण भी अगले 10 साल के लिए बढ़ाया जा चुका है।

'21वीं सदी को ज्ञान की सदी कहा जाता है'

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत पहला ऐसा देश है जिसमें हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन की जा चुकी है, 21वीं सदी को ज्ञान की सदी कहा जाता है। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए हमारी सरकारी के नितिगत निर्णयों को लाभ युवाओं को मिल रहा है, खेलो इंडिया अभियान और ओलिंपिक पोडियम समेत कई अभियानों से प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान की जा रही है। आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम भारत में है। स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत देश में 27 हज़ार नए स्टार्टअप्स को मान्यता दी जा चुकी है।

'भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है'

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। चुनौतियों को बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, आज देश में 121 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है तथा लगभग 60 करोड़ लोगों के पास Rupay कार्ड है। दिसंबर 2019 में UPI के माध्यम से रिकॉर्ड 2 लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है, DBT के माध्यम से पिछले 5 वर्षों में 9 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है। लीकेज रुकने की वजह से मेरी सरकार द्वारा एक लाख 70 हजार करोड़ से अधिक रुपए, गलत हाथों में जाने से बचाए गए हैं।

'One Nation, One Tax यानि GST'

महामहिम ने कहा कि One Nation, One Tax यानि GST ने भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश में पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा दिया है। जब GST नहीं था तो दो दर्जन से ज्यादा अलग-अलग टैक्स देने होते थे। अब टैक्स का जाल तो समाप्त हुआ ही है, टैक्स भी कम हुआ है।सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल और रेलवे में भी मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस के रूप में पूरी तरह से भारत में बन रही आधुनिक रेलगाड़ियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

'आयुष्मान योजना का व्यापक असर'

आयुष्मान भारत योजना का व्यापक असर देश के हेल्थ सेक्टर पर देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 75 लाख गरीब अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं। इसके साथ ही 27 हजार से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी तैयार हो चुके हैं, शहरों में बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लक्ष्य की तरफ तेज़ी से काम चल रहा है। मेट्रो सुविधा का विस्तार देश के 18 शहरों में हो चुका है। अभी तक 670 किलोमीटर मेट्रो लाइन चालू हो चुकी हैं और 930 किलोमीटर मेट्रो लाइनों पर काम चल रहा है।

चंद्रयान-3 को स्वीकृति

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार द्वारा चंद्रयान-3 को स्वीकृति दी जा चुकी है, इसरो द्वारा मानव अंतरिक्ष यान कार्यक्रम- गगनयान तथा आदित्य-एक मिशन पर भी तेजी से कार्य हो रहा है, हम प्रगति की ओर अग्रसर हैं।


यह पढ़ें: बिल गेट्स के साथ दिखीं बॉलीवुड की 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत, तस्वीरें वायरलयह पढ़ें: बिल गेट्स के साथ दिखीं बॉलीवुड की 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत, तस्वीरें वायरल

Comments
English summary
President Ram Nath Kovind addressed joint sitting of Parliament, starts by invoking Mahatma Gandhi and Nehru. "This decade is crucial for India," President Kovind says.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X