क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budget Session: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद- मेक इन इंडिया का असर सामने आ रहा है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अंतरिम बजट सत्र की शुरूआत आज यानी गुरुवार से हो रही है। वर्तमान मोदी सरकार का ये आखिरी संसद सत्र होगा। इसकी शुरूआत बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के संबोधन के साथ हुई। पीएम मोदी ने भी बजट सत्र से पहले, सभी दलों से अपील की है कि वे चर्चा में भाग लें। उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है।

budget session of parliament begins today, expected to be stormy live updates

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
1:33 PM, 31 Jan

सरकार लोगों के बोनस से होने वाली बचत पर भी फेरबदल कर सकती है और सेक्शन 80 की सीमा को बढ़ाया जा सकता है।
12:22 PM, 31 Jan

एक ऐसा नया भारत, जिसे पूरे विश्व में सम्मान से देखा जाए:राष्ट्रपति
12:22 PM, 31 Jan

एक ऐसा नया भारत, जहां हर बच्चा बिना किसी अभाव के जीवन में आगे बढ़े और हर बेटी सुरक्षित महसूस करे। एक ऐसा नया भारत, जहां प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिले और उसकी गरिमा सुनिश्चित हो - राष्ट्रपति
11:45 AM, 31 Jan

सरकार ने लगभग 8 करोड़ ऐसे नामों को भी लाभार्थियों की सूची से हटाया है, जो वास्तव में थे ही नहीं और बहुत से बिचौलिए फर्जी नाम से जनता के धन को लूट रहे थे- राष्ट्रपति
11:39 AM, 31 Jan

समाज में व्याप्त हर प्रकार के अभाव और अन्याय को समाप्त करने की संवेदनशील सोच के साथ मेरी सरकार ने, सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए कानून व्यवस्था में समुचित परिवर्तन का प्रयास किया है-राष्ट्रपति
11:39 AM, 31 Jan

नागरिकता संशोधन विधेयक के द्वारा उन पीड़ितों को भारत की नागरिकता प्राप्त होने का मार्ग आसान होगा, जो प्रताड़ना के कारण पलायन करके भारत आने पर मजबूर हुए हैं। इसमें उनका कोई दोष नहीं है बल्कि वे परिस्थितियों का शिकार हुए हैं- राष्ट्रपति
11:39 AM, 31 Jan

हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बेटी-बेटे अच्छी तरह पढ़-लिख कर जीवन में आगे बढ़ें। उच्च स्तरीय प्रोफेशनल एजुकेशन के अवसरों को बढ़ाने के लिए सरकार नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर रही है और 7 IIT, 7 IIM, 14 IIIT,1 NIT और 4 NID की स्थापना की जा रही है-राष्ट्रपति
11:39 AM, 31 Jan

मेरी सरकार देश के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए दिन-रात प्रयत्नशील है। किसानों की हर जरूरत को समझते हुए, उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सरकार प्रयासरत है-राष्ट्रपति
11:38 AM, 31 Jan

कृषि उपकरण और बीज खरीदने से लेकर बाजार में कृषि उत्पाद पहुंचाने और बेचने तक की पूरी प्रक्रिया में किसानों को अधिक सुविधा और सहायता मिले, यह सरकार की प्राथमिकता है- राष्ट्रपति
11:30 AM, 31 Jan

एनडीए के सभी घटक दलों की सदन में होगी आज बैठक
11:27 AM, 31 Jan

सिर्फ 1 रुपया महीना के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के रूप में लगभग 21 करोड़ गरीब भाई-बहनों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है- राष्ट्रपति
11:22 AM, 31 Jan

पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार की ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है। जबकि वर्ष 2014 के पहले, पाँच साल में, सिर्फ 25 लाख घरों का ही निर्माण हुआ था:राष्ट्रपति
11:21 AM, 31 Jan

‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत अब तक 2 करोड़ 47 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है। अब भारत तेजी से उस स्थिति की तरफ बढ़ रहा है, जहां उसके प्रत्येक घर में बिजली होगी और कोई भी परिवार अंधेरे में जीने के लिए मजबूर नहीं होगा- राष्ट्रपति
11:19 AM, 31 Jan

जब देश को अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में एक दूरदर्शी, सर्व-समावेशी, संवेदनशील, गरीब का दुःख समझने वाले प्रधानमंत्री मिले थे, तो अनेक नए विभाग, मंत्रालय और कार्यक्रम शुरू किए गए थे-राष्ट्रपति
11:19 AM, 31 Jan

उत्तर पूर्व के राज्यों के लिए अलग मंत्रालय हो या आदिवासी कल्याण मंत्रालय, सर्व शिक्षा अभियान हो या स्वर्णिम चतुर्भुज के जरिए देश को सड़कों द्वारा जोड़ने का अभियान, ये सब अटल जी की देन थे:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
11:13 AM, 31 Jan

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद- पहले देश अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा था, आज न्यू इंडिया की बात हो रही है।
11:09 AM, 31 Jan

संसद के सेंट्रल हाल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण- मेरी सरकार ने लोगों में आशा का संचार किया
11:06 AM, 31 Jan

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद- पिछले 4.5 साल में सरकार में लोगों का भरोसा बढ़ा है, इस सरकार ने देश का मान बढ़ाया है। मूलभूत सुविधाओं को सरकार ने प्राथमिकता दी है
11:05 AM, 31 Jan

सरकार का लक्ष्य, हर गरीब और बेसहारा को मदद मिले और इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में सरकार ने पिछले 5 साल में काम किया है। -राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
11:04 AM, 31 Jan

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को कर रहे हैं संबोधित
11:03 AM, 31 Jan

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने जाते हुए

English summary
budget session of parliament begins today, expected to be stormy live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X