क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BSF के आईजी की बेटी की शादी में , जवानों की लगा दी ड्यूटी

Google Oneindia News

Recommended Video

BSF soldiers was made guiding the guests in wedding of IG officer's daughter | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बीएसएफ के जवानों को अक्सर आपने सीमा पर चौकसी करते हुए देखा होगा, लेकिन चंडीगढ़ के पास रिसोर्ट में उन्हें कई ऐसे काम करने पड़े जिसे उन्हें नहीं करना चाहिए। दरअसल चंडीगढ़ के पास रिसोर्ट में रविवार को बीएसएफ के आईजी पीएस संधू की बेटी का शादी थी। पीएस संधू सब्सिडरी ट्रेनिंग सेंटर बेंगलुरू में बीएसएफ के आईजी के तौर पर तैनात हैं। उनकी बेटी की शादी में पंजाब पुलिस और बीएसएफ के आला अधिकारी भी शामिल हुए थे। यहां बीएसएस के जवानों को इस बात की जिम्मेदारी दी गई थी कि वह यहां आने वाले मेहमानों को रास्ता दिखाए।

bsf

जानकारी के अनुसार कई बीएसएप के जवानों को वर्दी में गेस्ट हाउस के आस-पास तैनात किया गया था। फॉरेस्ट हिल रिसोर्ट में आने वाले मेहमानों को रास्ता दिखाने की भी जिम्मेदारी उन्हें दी गई ती। कई जवानों को रिसोर्ट के भीतर भी तैनात किया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एक जवान ने बताया कि जम्मू के लखनपुर कैंपस से 16 बीएसएफ जवानों को शादी की ड्यूटी में तैनात होने के लिए बुलाया गया है।

बीएसएफ के जवानों के अलावा इस शादी में पंजाब पुलिस के भी कई जवान तैनात थे, इसमे जीरकपुर हाईवे पर पेट्रोलिंग करने वाले जो भी तैनात किया गया था, ये सभी लोग शादी में आने वाले लोगों को रास्ता दिखा रहे थे। पंजाब पुलिस के एक जवान ने बताया कि 25 जवानों को इस ड्युटी में तैनात किया गया है। वहीं इस मामले में एसएएस एसएसपी कुलदीप चहल ने बताया कि पंजाब पुलिस के जवानों को आधिकारिक ड्यूटी पर तैनात किया गया है, क्योंकि इस शादी में कई वीआईपी आ रहे थे।

एक बीएसएप के जवान ने बताया कि जम्मू के अलावा बेंगलुरू, राजस्थान, गुजरात से भी कई जवान यहां आए थे, उन्हें शादी की ड्युटी में तैनात किया गया था, उन्हें बताया गया था कि बीएसएफ के डीजी भी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं। वहीं बीएसएफ के लाइसन ऑफिसर प्रदीप शर्मा ने बताया कि बीएसएफ के जवानों को यहां इसलिए तैनात किया गया था क्योंकि बीएसएफ के डीजी केके शर्मा यहां आ रहे थे, इसी के चलते उन्हे पेट्रोलिंग के लिए तैनात किया गया था। बीएसएफ के डीजी के आने पर प्रोटोकॉल को लागू करना जरूरी होता है, आप इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि बीएसएफ के डीजी भी यहां आए थे। शाम को तकरीबन चार बजे बीएसएफ के जवानों की गाड़ी में खाना पहुंचाया गया था जोकि यहां ड्यूटी में तैनात थे।

Comments
English summary
BSF Jawans were made to work at the marriage of BSF officer daughter marriage. BSF and Punjab police personnel were also deployed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X