क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी से पहले ब्‍यूटी पार्लर गई दुल्‍हन, झुलसा गया चेहरा

Google Oneindia News

इंदौर। शादी पर हर दुल्‍हन ब्‍यूटी पार्लर जरूर जाती है, ताकि वह इस खास दिन पर सबसे सुंदर लगे। इंदौर की एक दुल्‍हन ने भी ऐसा ही किया, लेकिन ब्‍यूटीशियन उसे ऐसा दर्द दे दिया, जिसे वह शायद ही कभी भुला सके। मामला इंदौर का है, जहां एक लड़की शादी से पहले मेकअप के लिए ब्‍यूटी पार्लर गई, लेकिन उसकी खूबसरती में चार चांद लगाने की बजाय ब्‍यूटीशियन ने उसका चेहरा ही बिगाड़ दिया। पार्लर की लापरवाही से लड़की का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है।

8 दिसंबर की शादी हुई तय, 1 तारीख को पार्लर गईं रितुका

8 दिसंबर की शादी हुई तय, 1 तारीख को पार्लर गईं रितुका

स्‍थानीय अखबार नई दुनिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्‍हन ने इस मामले में ब्‍यूटी पार्लर के खिलाफ तुकोगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार यानी 8 दिसंबर को रितुका की शादी का दिन तय किया गया। पूरा घर शादी की तैयारियों में जुटा था। इस बीच 1 दिसंबर को रितुका ब्‍यूटी पार्लर गईं। वह वीएलसीसी ब्‍यूटी पार्लर में फेस पिलिंग कराने गईं।

 क्रीम लगाने के साथ ही होने लगी जलन

क्रीम लगाने के साथ ही होने लगी जलन

पार्लर में मंजिल नाम की ब्‍यूटिशियन ने रितुका को अटेंड किया। रितुका का आरोप है कि ब्‍यूटिशियन ने क्रीम के साथ बहुत ज्‍यादा केमिकल का इस्‍तेमाल किया, जिसकी वजह से उनका चेहरा झुलस गया।
रितुका ने बताया कि क्रीम लगाने के तुरंत बाद उनके चेहरे पर काफी जलन होने लगी तो उन्‍होंने ब्‍यूटिशियन को बताया। इस पर उन्‍होंने चेहरे पर बर्फ से सिकाई कर दी और कहा- थोड़ा देर में जलन बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 बाद में स्किन स्‍पेशलिस्‍ट से कराना पड़ा इलाज

बाद में स्किन स्‍पेशलिस्‍ट से कराना पड़ा इलाज

रितुका ने बताया कि तीन दिन तक उनके चेहरे पर जलन होती रही। इसके बाद वह स्किन स्‍पेशलिस्‍ट के पास गईं। डॉक्‍टर ने चेक-अप के बाद बताया कि ज्‍यादा केमिकल के इस्‍तेमाल से उनका चेहरा झुलस गया है। वहीं, पार्ल की हेड सारिका का कहना है कि रितुका के आरोप झूठे हैं। उनका कहना है कि पिलिंग से उनकी स्किन पर कोई दिक्‍कत नहीं हुई। पिलिंग का असर 10 दिनों तक रहता है। रितुका को यह बात बता दी गई थी। पार्लर हेड का कहना है कि रितुका कुछ लड़कों को लेकर उनके यहां आईं और उन्‍हें धमकाया भी। हालांकि, पार्लर की हेड ने यह नहीं बताया कि रितुका के चेहरे पर जो झुलसने के निशान दिख रहे हैं, वो कैसे बने?

Comments
English summary
Bride face Singe Due to over dose of chemical in indore Beauty Parlor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X