क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BoysLockerRoom मामले में बड़ा ट्विस्ट, लड़की ने 'सिद्धार्थ' नाम से प्रोफाइल बनाकर अपने ही रेप का जिक्र किया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉयज लॉकर रूम मामले में एक बड़ा ट्विस्ट आया है। साइबर सेल को जांच के दौरान जिन बातों का पता चला है कि उनसे हर कोई हैरान है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक लड़की ने 'सिद्धार्थ' नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर स्नैपचैट पर लड़कों के बीच एंट्री की थी। उसने लड़के के चरित्र के बारे में पता करने के लिए ये सब किया। ये बातचीत भी इंस्टाग्राम पर नहीं बल्कि स्नैपचैट पर हुई थी। साइबर सेल ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ लिया है।

Recommended Video

Bois Locker Room probe: Minor girl created fake profile to test boy's character | वनइंडिया हिंदी
लड़की ने अपनै गैंगरेप की प्लानिंग सुझाई

लड़की ने अपनै गैंगरेप की प्लानिंग सुझाई

पुलिस ने बताया, लड़की ने 'सिद्धार्थ' नाम से लड़के को अपने गैंगरेप की प्लानिंग सुझाई थी। जिस लड़के को मेसेज भेजे गए, वो भी नाबालिग ही है। उसने 'सिद्धार्थ' (आरोपी लड़की) के सुझाए प्लान में हिस्सा लेने से मना कर दिया और बातचीत भी बंद कर दी थी। चैट बंद करने के बाद उस लड़के ने इसका स्क्रीनशॉट अपने दोस्तों के ग्रुप में भेज दिया, जिसमें वह लड़की भी शामिल थी। केवल लड़की को ही इस बात का पता था कि वो 'सिद्धार्थ' नाम का प्रोफाइल काल्पनिक है जो उसने खुद बनाया था। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लड़के ने चैट बंद कर दिया था या फिर अपने बचाव में चैट को डिलीट किया था।

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया था स्क्रीनशॉट

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया था स्क्रीनशॉट

इन्हीं दोस्तों में से किसी एक ने स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट कर दिया जहां से यह सोशल मीडिया अकाउंट्स में वायरल हो गया। वहीं जब लोगों को बॉयज लॉकर रूम के बारे में पता चला, तो इसमें स्नैपचैट की ये बातचीत भी शामिल हो गई। लोगों को लगा कि ये बातचीत इंस्टाग्राम पर की गई थी। फिलहाल साइबर सेल तीन इंस्टाग्राम अकाउंट्स के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है। दोनों आरोपियों से पूछताछ भी जारी है।

नाबालिक लड़की के बारे में पुलिस को कैसे पता चला?

नाबालिक लड़की के बारे में पुलिस को कैसे पता चला?

साइबर सेल के अनुसार जब बॉयज लॉकर रूम के सदस्यों की एक-एक कर जांच हुई तो ये पता चला कि रेप वाला यह वायरल चैट तो ग्रुप के सदस्यों का नहीं है, बल्कि यह किसी दो बाहरी शख्स के बीच का है। इसी की जांच के बाद नाबालिग लड़की का नाम सामने आया था। पुलिस को इस दौरान इस बात का भी पता चल गया था कि सिद्धार्थ नाम का प्रोफाइल फेक है।

24 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

24 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

मामले में डीसीपी अन्येश रॉय ने कहा, अब तक बॉयज लॉकर रूम मामले से जुड़े चौबीस से अधिक लोगों से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। सभी डिवाइस को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं ग्रुप में हुई अश्लील बातचीत के स्क्रीनशॉट सार्वजनिक हो चुके थे। उसके आधार पर एक नाबालिग की पहचान की गई है। मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके साथ ही उसके मोबाइल को जब्त करके जांच के लिए भेजा गया है। ग्रुप के बाकी सदस्यों के बारे में पूछताछ भी की। बीते दिनों दिल्ली के कुछ स्कूली बच्चे बॉयज लॉकर रूम नाम के ग्रुप बनाकर अश्लील चैट कर रहे थे।

क्या है बॉयज लॉकर रूम?

क्या है बॉयज लॉकर रूम?

दरअसल 'बॉयज लॉकर रूम' इंस्टाग्राम पर 17 से 18 साल के लड़कों का एक ग्रुप था। जिसमें लड़कियों की मॉर्फड फोटो अपलोड कर आपत्तिजनक बातें की जाती थीं। हालांकि इसमें जो रेप से जुड़ी बातचीत सामने आई थी, वो दो लोगों के बीच स्नैपचैट पर हुई थी।

स्वाति मालीवाल को ट्विटर पर मिली जान से मारने की धमकी, 'बॉयज लॉकर रूम' पर उठाई थी आवाजस्वाति मालीवाल को ट्विटर पर मिली जान से मारने की धमकी, 'बॉयज लॉकर रूम' पर उठाई थी आवाज

Comments
English summary
boys locker room case twist girl made fake profile on snapchat asked boy to plan her physical assault know details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X