बॉलीवुड के 55 वर्षीय हैंडसम हंक मिलिंद सोमन कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप अब बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक कई फिल्मी हस्तियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबरों के बीच अब एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के 55 वर्षीय हैंडसम हंक मिलिंद सोमन भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुवार शाम ट्वीट कर मिलिंद सोमन ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी फैंस को दी। उन्होंने लिखा, 'टेस्टेड पॉजिटिव, क्वारंटाइन।' एक्टर के ट्वीट का मतलब है कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव है जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

ट्विटर पर मिलिंद सोमन ने अपने कोरोना रिपोर्ट के अलावा अन्य जानकारी साझा करने के परहेज किया है। खबरों की मानें तो एक्टर ने खुद को अपने ही घर में क्वारंटाइन कर लिया है। मिलिंद सोमन एक फिटनेस फ्रीक और नियमित रूप से वर्कआउट करने के लिए जाने जाते हैं। 55 वर्ष की उम्र में भी उन्हें देखने पर ऐसा ही लगता है जैसे कोई युवा अभिनेता हो। अपने स्वास्थ्य का काफी ख्याल रखने वाले मिलिंद को अक्सर वर्कआउट करते ही देखा जाता है। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी पत्नी अंकिता कोंवर संग विकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।
Tested positive. #Quarantine
— Milind Usha Soman (@milindrunning) March 25, 2021
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31,855 नए मामले सामने आए हैं। जो कि पिछले साल कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 25,64,881 हो गई है। राज्य में 2,47,299 एक्टिव केस हैं और बुधवार को 95 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 53,684 हो गई है।
यह भी पढ़ें: मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता के साथ कराया kiss करते हुए हॉट फोटोशूट, कहा- ये PETA इंडिया का नया कैम्पेन है