क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेड़ पर दिखा ब्लैक पैंथर सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों को याद आया जंगल बुक का बघीरा

पेड़ पर दिखा ब्लैक पैंथर सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों को याद आया जंगल बुक का बघीरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हमारी प्रकृति अजूबों से भरी हुई हैं और हमारी प्रकृति में रंग पेड़- पौधों भरते हैं तो और उन्‍हें और जीवान्‍त विभिन्‍न प्रजातियों के पशु-पक्षी और अन्‍य प्रकार की प्रजातियां बना देती हैं। हमारा Twitter ऐसी ही प्रकृति की खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो से भरा हुआ है। बता दें आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसे यूजर देख मंत्रमुग्ध हो गए हैं । इस वायरल वीडियों में एक ऐसे जानवर की तस्‍वीर दिख रही जिसका हर इंसान से गहरा नाता हैं।

वायरल में दिखा पेड़ पर राजसी ठाठ में बैठा ब्लैक पैंथर

वायरल में दिखा पेड़ पर राजसी ठाठ में बैठा ब्लैक पैंथर

दरअसल, भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कासवान ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया हैं। कासवान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में विशालकाय तेंदुए जिसे ​​ब्लैक पैंथर की एक क्लिप को साक्षा किया है जो एक पेड़ पर बैठा हुआ है। जो बहुत ही आकर्षक दिख रहा हैं। पेड़ पर बैठे इस पैंथर को देखकर रुडयार्ड किपलिंग की द जंगल बुक के बघीरा की याद दिला दी।

इसे देख लोगों को आई बघीरा की याद

इसे देख लोगों को आई बघीरा की याद

बता दें हम जिस जंगलबुक को देखकर बड़े हुए उसका लॉकडाउन में दोबारा प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया। इस जंगल बुक में बघीरा एक काल्पनिक चरित्र है। वह एक काला पैंथर है जो मोगली का पक्का दोस्त और रक्षक भी हैं। इस वीडियो में इस पैंथर को देख ये ही कह रहे हैं कि तो बघीरा हैं। कासवान ने वीडियो को कैप्शन दिया, "आपको याद है कि जंगल बुक का # बघीरा? वो यहां पर है। वे अलग-अलग प्रजातियां नहीं हैं, लेकिन मेलानिक कॉमन # एलोपर्ड हैं।उन्‍होंने लिखा कि काबिनी से दार्जिलिंग तक # भारत में पाया जाता हैं। इस वीडियो को हर्ष नरसिम्हामूर्ति ने शूट किया हैं

एक घंटे के भीतर तेजी से वायरल हो गया ये वीडियो

क्लिप में एक पेड़ पर बैठे एक काले पैंथर को दिखाया गया है और जो वहां बैठकर इधर-उधर निहार रहा हैं। इस वीडियो में ब्लैक पैंथर के राजसी दृश्य को कई लोगों को अचंभित कर दिया और वीडियो इसे साझा करने के एक घंटे के भीतर तेजी से वायरल हो गया। मालूम हो कि ट्विटर यूजर्स ने 3.2k बार इस शानदार वीडियो को देखा गया।
एक यूजर ने टिप्पणी की, "वाह। सचमुच राजसी।" एक व्यक्ति ने मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की हिट फिल्म ब्लैक पैंथर के दृश्य की तुलना की:कासवान ने वीडियो को कैप्शन दिया, "आपको याद है कि जंगल बुक से # बघीरा? यहां यह है। वे अलग-अलग प्रजातियां नहीं हैं, लेकिन मेलानिक कॉमन # एलोपर्ड हैं। काबिनी से दार्जिलिंग तक # भारत में पाया जाता है। इसे वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

जानिए पंजाब के किस मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम हिन्दुस्तान के हर व्‍यक्ति का पेट भर सकते हैंजानिए पंजाब के किस मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम हिन्दुस्तान के हर व्‍यक्ति का पेट भर सकते हैं

Comments
English summary
Black Panther seen on tree viral on social media, people remember Bagheera of Jungle Book
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X