क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव जीतने के लिए ये है बीजेपी का अचूक फॉर्मूला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में आने वाले दिनों में राजनीतिक पारा बढ़ने वाला है। साल के अंत में कुछ बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं तो उसके बाद 2019 का लोकसभा चुनाव होगा। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। तेलंगाना में भी संभावना जताई जा रही है कि इन्हीं राज्यों के साथ चुनाव कराए जा सकते हैं। राजनीतिक दल खासकर बीजेपी और कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावों के बड़े मायने हैं। बीजेपी को जहां इन तीनों राज्यों में अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जाने से पहले इन राज्यों में कुछ ऐसा करना चाहती है कि देश में उसके पक्ष में कुछ लहर बने और वो विपक्षी दलों को भी एक बड़े भाई के तौर पर एकजुट कर सके। तीनों राज्यों में बीजेपी का संगठन मजबूत है और वो अपने कैडर के जरिए जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुट गई है।

modi shah
अमित शाह ने जब से पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है तब से बूथ मैनेजमेंट पर पार्टी ने खास ध्यान दिया है इसका नतीजा ये हुआ कि पार्टी को चुनावों में बड़ी सफलता मिली है। लेकिन अब भी कई ऐसे इलाके हैं जहां पार्टी को अपनी पहुंच बनानी है। लोकसभा चुनावों को सामने रखते हुए अब पार्टी इसी तैयारी में लगी है।

अल्पसंख्यकों पर नजर

अल्पसंख्यकों पर नजर

बीजेपी ने जिस तरह से अपने चुनावी मैनेजमेंट को संभाला और उसे जमीन पर उतारा है वो वाकई किसी भी राजनीतिक दल के लिए एक सीख हो सकती है। अब पार्टी देश के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में लगी है। पार्टी इन इलाकों में अपने सबसे निचले स्तर पर होने वाले बूथ प्रबंधन को मजबूत कर रही है। पार्टी ने जिस तरह से ट्रिपल तालक और निकला-हलाला पर पहल की और अल्पसंख्यक समुदाये की महिलाओं ने जिस तरह से इसका स्वागत किया पार्टी अब उसी का फायदा उठाना चाहती है।

विजय माल्या के खुलासे के बाद यशवंत सिन्हा का भाजपा पर बड़ा हमलाविजय माल्या के खुलासे के बाद यशवंत सिन्हा का भाजपा पर बड़ा हमला

बूथ प्रबंधन होगा मजबूत

बूथ प्रबंधन होगा मजबूत

वन इंडिया को बीजेपी के सूत्रों ने बताया है कि पार्टी अल्पसंख्यक बहुल जिले, इलाके और ऐसे बूथों की लिस्ट तैयार कर रही है जहां पिछले लोकसभा चुनावों के वक्त उसका प्रबंधन कमजोर रहा था। पार्टी अब इन्हीं बूथों पर कम से कम 12-14 सदस्यों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर कुछ ऐसे सबसे महत्वपूर्ण राज्य हैं जहां पार्टी न केवल अल्पसंख्यकों के बीच पैठ करने के लिए ध्यान केंद्रित कर रही है बल्कि पार्टी इस समुदाय के वोटों को भी अपने पक्ष में करने की कोशिश में है।

कुछ खास इलाके चिन्हित

कुछ खास इलाके चिन्हित

बीजेपी सूत्रों ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को अल्पसंख्यक केंद्रित बूथों में लगभग 20 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार पार्टी इसमें इजाफा करना चाहती है। ये केवल तभी संभव होगा जब बीजेपी के प्रतिनिधि हर एक बूथ पर मौजूद हों, जो न केवल मतदाताओं का मार्गदर्शन करने में मदद करे बल्कि उन्हें बूथ तक भी लाए।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अनुसार देश में 90 अल्पसंख्यक बहुल जिले हैं। लगभग 338 क्लास वन कैटेगरी के कस्बे हैं जहां अल्पसंख्यक आबादी कुल जनसंख्या का 25 प्रतिशत या अधिक है। 1228 ऐसे ब्लॉक हैं जहां पर भी अल्पसंख्यक आबादी कुल आबादी का 25 प्रतिशत या ज्यादा है। इसके अलावा 251 ऐसे क्लास वन और क्लास दो कैटेगरी के कस्बे हैं जहां अल्पसंख्यक आबादी कुल आबादी का 25 प्रतिशत या अधिक है और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों पर कमजोर हैं।

ये भी पढ़ें:- बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ऐसा लगता है किंगफिशर गांधी परिवार की कंपनी

Comments
English summary
BJP to emphasise on booth management and minority concentrate booths will be the priority
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X