क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा पर बरसी शिवसेना, देशभक्ति पर किसी एक दल का अधिकार नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एनडीए सहयोगी शिवसेना ने पिछले कुछ समय में भाजपा के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी, लेकिन माना जा रहा था कि दोनों दलों के बीच एक बार फिर से गठबंधन होने के बाद बयानबाजी का यह दौर रुक जाएगा। लेकिन एक बार फिर से शिवसेना ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। शिवसेना ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि देशभक्ति किसी एक राजनीतिक दल की जागीर नहीं है। कोई भी राजनीतिक दल अपने अपने विरोधियों को सिर्फ इसलिए देशद्रोही नहीं कह सकता क्योंकि वह उसके विरोधी हैं, यह अभिव्यक्ति की आजादी है।

देशभक्ति पर किसी एक दल का अधिकार नहीं

देशभक्ति पर किसी एक दल का अधिकार नहीं

दरअसल जिस तरह से हाल के दिनों में एयर स्ट्राइक को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर चल रहा है उसपर पलटवार करते हुए शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि देशभक्ति पर किसी एक राजनीतिक दल का अधिकार नहीं है। सामना में कहा गया है एयर स्ट्राइक हमारे जवानों ने अपनी जिम्मेदारी के तहत किया था ना कि किसी के व्यक्तिगत काम पर गए थे। सामना में ना सिर्फ भाजपा बल्कि विरोधी दलों पर भी निशाना साधा गया है।

इसे भी पढ़ें- चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा सांसद ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलानइसे भी पढ़ें- चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा सांसद ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

मनोज तिवारी पर साधा निशाना

मनोज तिवारी पर साधा निशाना

सामना ने लिखा है कि जो लोग एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं और जो लोग सेना की वर्दी पहनकर वोट मांग रहे हैं, दोनों ही गलत हैं। सामना ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर निशाना साधा है, जिन्होंने हाल ही में एक चुनावी बाइक रैली के दौरान सेना की वर्दी के रंग की जैकेट पहनी थी। ऐसा करना सेना के साहस और शौर्य का अपमान है।

कड़ी मेहनत से जवान हासिल करते हैं वर्दी

कड़ी मेहनत से जवान हासिल करते हैं वर्दी

मुखपत्र में लिखा गया है कि आखिर क्यों सेना के रंग की जैकेट पहनने जैसी ओछी हरकत की गई। जवान कड़ी मेहनत और ट्रेनिंग के दम पर सेना की वर्दी हासिल करते हैं। ऐसे में विपक्ष भाजपा पर जो आरोप लगा रहा है कि वह एयर स्ट्राइक का राजनीतिकरण कर रहा है उसको बल मिलता है। गौर करने वाली बात है कि शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी है और आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- 68 साल में पहली बार इस चुनाव में देखने को मिलेंगी ये 10 अनोखी बातेंइसे भी पढ़ें- 68 साल में पहली बार इस चुनाव में देखने को मिलेंगी ये 10 अनोखी बातें

Comments
English summary
BJP takes on BJP over the politics on air strike and soldiers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X